बैंकों का ऋण / लोन मेला 26 अक्टूबर को बिलासपुर में : कृषि, खुदरा, वाहन, गृह, एम्एसएमई, शिखा, व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋण पर होगा केंद्रित
बैंकों का ऋण / लोन मेला 26 अक्टूबर को बिलासपुर में : कृषि, खुदरा, वाहन, गृह, एम्एसएमई, शिखा, व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋण पर होगा केंद्रित
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 अक्टूबर 2021
बिलासपुर । क्रेडिट आउटरीच अभियान मेगा क्रेडिट कैंप / बैंकों का लोन मेला 26 अक्टूबर 2021 कैब वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के निर्देश एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के पत्रानुसार
एक मेगा क्रेडिट कैंप के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस कैंप में भारतीय स्टेट बैंक,अपैक्स बैंक/ राज्य सहकारी बैंक के साथ जिले में कार्यरत सभी बैंको को भी सम्मिलित होना है। इस आयोजन हेतु तिथि 26/10/2021 तय की गई है । कार्यक्रम का स्थान “त्रिवेणी” भवन, व्यापार विहार, बिलासपुर एवं समय 10AM से अपरान्ह 3 PM रखा गया है। इस अभियान के दौरान स्थानीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित कोविंद-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निम्नलिखित गतिविधिया की जाएगी:
एनआरएलएम्, एनयूएलएम, अंतर्गत पीएम स्वनिधि व् स्वसहायता समूहों, और आत्म निर्भर भारत योजनाये (कृषि इन्फ्रा फण्ड), पशुपालन अधोसंरचना विकास कोष (एएचआईडीएफ), और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (पीएमएफएमई) के तहत लंबित आवेदनों के स्वीकृति एवं वितरण होगा |
कृषि, खुदरा, वाहन, गृह, एम्एसएमई, शिखा, व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋण और वित्तीय समावेशन गतिविधिया तक पहुँच प्रदान करने पर ध्यान केन्द्रित करना ।
प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजनाओ (प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत नामांकन के साथ खाता खुलवाना व जिन खाताधारकों ने नामांकन नहीं किया है उन्हें इन योजनाओं के दायरे में लाना ।
आउटरीच कार्यक्रम के दौरान सदस्य बैंको द्वारा विभिन्न उत्पादों अर्थात कृषि ऋण,
ऋण (मुद्रा ऋण सहित) आत्म निर्भर भारत योजनाये, खुदरा ऋण, गृह ऋण, वहां ग्रीन और व्यक्तिगत ग्राहक प्रिंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी उद्देश्य इस अभियान को बैंकों की अलग-अलग शाखाओं में भी आउटरीच प्रयासों की बढ़ावा देना होगा बैंक की सभी शाखाओं शिविर में सक्रियता से अपनी सहभागिता दर्ज कर क्रेडिट आउटरीच अभियान के दौरान ऋण प्रस्ताव मंजूरी और वितरण का कार्य संभव हो सके एवं आयोजक को सफल बनाया जाएगा ।
About The Author



Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.