अटल विश्वविद्यालय के द्वारा अपने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

0

अटल विश्वविद्यालय के द्वारा अपने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अक्टूबर 2021

बिलासपुर ।वित्तीय अध्ययन विभाग अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा अपने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया उन्हीं के साथ सभी विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत |। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर सुमोना भट्टाचार्य ने आए हुए माननीय कुलपति महोदय डिन स्टूडेंट वेलफेयर एवं अन्य सभी उपस्थित विभागअध्यक्षों सभी अन्य फैकेल्टी मेंबर्स का स्वागत एवं अभिनंदन किया, आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रियांशु मिश्रा द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने माननीय कुलपति महोदय की जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं बताएं एवं उनकी कुछ उपलब्धियों के बारे में उपस्थित सभी शिक्षकों को एवं उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को बताया साथ ही उन्होंने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग की ओर से स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में डॉक्टर एस होता डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने आए हुए सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें विश्वविद्यालय एवं विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी और योगा डिपार्टमेंट के विभाग अध्यक्ष श्री सौमित्र तिवारी ने सभी को यह आश्वासन दिया गया कि अगर किसी प्रकार की समस्या आप को आती है तो हमारे और हमारे सभी शिक्षकों के द्वारा उसको हल करने में सहायता की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि माननीय कुलपति महोदय का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें वह आमने सामने अपने छात्र छात्राओं से मुलाकात कर रहे हैं के साथ उन्होंने सभी को धन्यवाद किया कि आप सभी आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

प्रोफेसर गौरव साहू ने आए हुए सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया अभिनंदन किया और नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं एवं बाकी सभी को विश्वविद्यालय मैं दी जाने वाली सुविधाओं के बारे पीपीटी के माध्यम से बताया जिसमें कुछ सुविधा जैसे सेंट्रल लाइब्रेरी, बैडमिंटन कोर्ट, बिलासा ऑडिटोरियम, खेल मैदान एवं अन्य सुविधाएं जो छात्र छात्राओं को मिलनी चाहिए वह सभी सुविधाएं विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित हैं उन सभी को पीपीटी के माध्यम से बताया उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार आप एनएसएस से जुड़ सकते हैं और एनएसएस में जुड़ने के फायदे बताएं कि आपकी पर्सनैलिटी डिवेलप होती है आप लोगों से मिलते है और आप सभी लोगों के हित में कार्य करने में मदद कर सकते हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति देश के सामने लाई गई है उसी शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग में बच्चों को पढ़ाई जाती हैं और साथ ही उसी नीति के तहत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग कार्य करता है और अंत मैं उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसके बाद बहुत महत्वपूर्ण घड़ी आई जिसका सभी शिक्षकों एवं सभी आए हुए छात्र-छात्राओं को इंतजार था जिसमें माननीय कुलपति महोदय अपने छात्र छात्राओं से मुलाकात करके उनसे बातचीत करते हैं और माननीय कुलपति महोदय जब स्टेज पर आए तो पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया और फिर उन्होंने अपना उद्बोधन शुरू किया अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार समय छात्र जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है उन्होंने अपने एक्सपीरियंस से सभी छात्र छात्राओं उत्साहवर्धन किया और उन्होंने सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा इस विश्वविद्यालय में उन सभी सुविधाओं को लाया जाएगा जिसकी जरूरत होगी उन्होंने यह भी कहा की विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग में कुछ कमेटियों का गठन किया जाना चाहिए जैसे कि प्लेसमेंट कमिटी ,कल्चरल कमिटी, स्पोर्ट्स कमिटी और इसी प्रकार की कमेटियों का गठन करना चाहिए जिसमें की सभी छात्र छात्राएं भाग ले क्योंकि जब बच्चा इस प्रकार की एक्टिविटीज में भाग लेता है तो उसका और साथ ही साथ अन्य सभी की पर्सनालिटी डेवलपमेंट होती है जिससे आगे चलकर वह बड़े-बड़े पदों पर संस्थानों पर जाकर उन्हें लीड करता है क्योंकि कॉलेज लाइफ ही शुरुआत होती है असली जीवन की इसी लाइफ में बच्चा उन सभी काबिलियत को अपने अंडर डेवलप करता है जिसकी देश और विश्व को जरूरत है और उन्होंने अन्य कुछ बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया जिसे सुनकर सभी छात्र छात्राएं एवं सभी शिक्षक मोटिवेशन से भर गए और माननीय कुलपति महोदय नें सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया अभिनंदन कियाl

साथ इस कार्यक्रम में माननीय कुलपति महोदय द्वारा एक किताब का विमोचन किया गया जिसे कामर्श विभाग की शिक्षिका डॉक्टर महेंद्र मेहता मैडम द्वारा लिखा गया है, ” पुस्तक जबलपुर संभाग में अभिप्रेरणा के फलस्वरुप औद्योगिक प्रगति का मूल्यांकन एक अध्ययन” इस दौरान डॉ महेंद्र मेहता मैडम ने बताया कि मेरे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि माननीय कुलपति महोदय जी द्वारा मेरे द्वारा लिखी गई किताब का विमोचन हो रहा है, और मेहता मैडम ने माननीय कुलपति महोदय, एच ओ डी कॉमर्स गौरव साहू एवं सभी शिक्षकों का का धन्यवाद किया कि उन्होंने उनके द्वारा लिखी गई किताब का विमोचन किया, अंत में प्रोफेसर गौरव साहू ने सभी आए हुए मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया और उसके बाद आगे कार्यक्रम हुआ जिसमें डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं द्वारा गाने डांस गेम्स मिमिक्री स्टैंड अप कॉमेडी जैसे अन्य कार्यक्रम हुए और अंत में मिस्टर फ्रेशर्स मिस फ्रेशर्स मिस्टर कॉन्फिडेंट मिस कॉन्फिडेंट और अन्य स्लैश दिया गया और एक बहुत अच्छे कार्यक्रम का समापन हुआ, कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए खाने की व्यवस्था भी रखी गई थी,
इस अवसर पर डॉ कलाधर, प्रोफेसर गौरव साहू , प्रोफेसर सौमित्र तिवारी, प्रोफ़ेसर यशवंत पटेल, प्रोफेसर हामिद अब्दुल्ला, डॉक्टर सुमोना भट्टाचार्य, प्रोफेसर महेंद्र मेहता, सौरभ पांडे ,सुषमा तिवारी एवं अन्य फैकेल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे और छात्र-छात्राओं में प्रियांशु मिश्रा उज्जवल सिंह अखिल शर्मा ईश्वर साहू और अन्य कई छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *