देश भर के मेडिकल कालेजों , अस्पतालों में स्थापित 35 आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण : उपस्थित जनसभा को संबोधित करते कहे देश की सुरक्षा में उत्तराखंड की विशेष भूमिका है – प्रधानमंत्री मोदी

0

देश भर के मेडिकल कालेजों , अस्पतालों में स्थापित 35 आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण : उपस्थित जनसभा को संबोधित करते कहे देश की सुरक्षा में उत्तराखंड की विशेष भूमिका है – प्रधानमंत्री मोदी

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 अक्टूबर 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

ऋषिकेश – आज मैं देवभूमि उत्तराखंड से देश के अनेको राज्यों को 35 ऑक्सीजन प्लांट का उपहार देने में गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। उत्तराखंड की देवधरा ने मेरे जैसे अनेकों लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। उत्तराखंड की भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि है। जिस धरती ने मुझे स्नेह दिया है यहां आना मेरा सौभाग्य है , यहां आकर एक नई ऊर्जा मिलती है। जिस क्षेत्र ने योग और आयुर्वेद की शक्ति से जीवन को आरोग्य बनाने का समाधान दिया है , आज वहीं से देश भर के अनेकों ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ है। इनके लोकार्पण से दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में भी वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा पहुंची है। 


उक्त बातें आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से निर्मित ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आक्सीजन प्लांट के लोकार्पण सहित वर्चुअल माध्यम से देश भर के मेडिकल कालेजों , अस्पतालों में स्थापित 35 आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने यहां से पीएम केयर्स फंड से स्थापित किये गये पीएसए आक्सीजन प्लांट का रिमोर्ट दबाकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से उनका गहरा नाता है। इस देवभूमि ने उनके जीवन की धारा को बदलने का काम किया। इस भूमि से मेरा मर्म , कर्म , सत्व व तत्व का नाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में उत्तराखंड का गठन हुआ था , इसके कुछ माह बाद ही देवभूमि तथा बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा का मौका मिला। आज सेवा के इस सफर का 21वें वर्ष में प्रवेश हो गया है। इस मौके पर वह देवभूमि में है इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं हो सकता। पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने मंत्री धनसिंह रावत को जन्मदिवस की बधाई भी दी। पीएम ने आगे कहा कि देवभूमि विश्व के लोगों को आकर्षित करती रही है। इसे मां गंगा का आशीर्वाद मिल रहा है। आज से ही नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं और आज के दिन के मेरा यहां आकर हिमालय की धरती को प्रणाम करना धन्य भाग्य है। उन्होंने कहा एक विश्वस्तरीय जांच लैब से शुरुआत करने के साथ आज हमारे पास तीन हजार विश्वस्तरीय जांच लैब हैं। कभी मास्क और दवाओं के आयात के लिये हम दूसरे देशों पर निर्भर थे , लेकिन आज भारत मास्क और दवायें निर्यात कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने कोविन प्लेटफॉर्म बनाकर पूरी दुनियां को रास्ता दिखाया है कि इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण कैसे होता है ? पहले छह एम्स थे , आज देश में 22 एम्स हैं। सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाये। उत्तराखंड में भी पिथौरागढ़ , हरिद्वार , रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के निर्माण के साथ उसका ट्रांसपोर्टेशन भी मुश्किल होता है। पूर्वी भारत में सबसे अधिक ऑक्सीजन निर्माण होता है। लेकिन दूसरी लहर के दौरान उत्तर और पश्चिम भारत में ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत थी। आज देश के हर जिले के पास अपना पीएसए ऑक्सीजन प्लांट है। राज्य सरकार और केंद्र के प्रयासों से भारत में पीएम केयर्स के तहत चार हजार नये ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित होंगे। हमारा देश और यहां के अस्पताल अब काफी सक्षम हो गये हैं। उन्होंने कहा कि मैं केदारनाथ धाम पुनर्निमार्ण कार्य का जायजा लेता रहता हूं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से उत्तराखंड को लाभ मिलेगा। देहरादून हवाई अड्डे की क्षमता को बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री धामी के ऊर्जावान नेतृत्व में हेलीपॉड योजना को बढ़ावा मिल रहा है। वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले उत्तराखंड के सिर्फ 01 लाख 30 हजार घरों में ही नल से जल पहुंचता था , आज उत्तराखंड के 07 लाख 10 हजार से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। यानि सिर्फ दो वर्ष के भीतर राज्य के करीब-करीब छह लाख घरों को पानी का कनेक्शन मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के लिये ढांचागत व्यवस्थायें तैयार की जा रहीं हैं। उन्होंन कहा कि देश की सुरक्षा में उत्तराखंड की विशेष भूमिका है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के लोगों को भी होगा। चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर तेजी से काम चल रहा है। चार धाम परियोजना देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये बहुत बड़ी सुविधा तो बन ही रही है , साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को भी आपस में जोड़ रही है। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड की टीम अच्छा काम कर रही है , केंद्र की सरकार भी प्रदेश सरकार की पूरी मदद कर रही है। उत्तराखंड अगले तीन चार सालों में गठन के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है , भाजपा सरकार का डबल इंजन प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जायेगा। अपना संबोधन समाप्त करने के बाद पीएम मोदी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट (सेनि) जनरल गुरमीत सिंह , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया , रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल , उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत , पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , तीरथ सिंह रावत , विजय बहुगुणा , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा , ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं , एम्स के निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी , डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि पीएम मोदी आज उत्तराखण्ड दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शॉल भेंट कर उत्तराखंड आने पर उनका स्वागत किया। सीएम धामी के संबोधन के बाद पीएम मोदी ने ऋषिकेश एम्स के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। पीएम मोदी का यह दौरा पूरी तरह से ऑफिशियल है लेकिन विपक्षी दलों की ओर से इस दौरे को उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान डोईवाला में संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा को लेकर जुलूस निकाला। उन्होंने प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन का विरोध किया। इस दौरान काली पगड़ी , टोपी और पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *