मनवा कुर्मी समाज केन्द्रीय अध्यक्ष एवं 6 राज के राजप्रधान पलारी, बलौदाबाजार, तिल्दा, धमधा, दुर्ग, रायपुर का चुनाव 31 अक्टूबर 2021 को अधिसूचना जारी

0

मनवा कुर्मी समाज केन्द्रीय अध्यक्ष एवं 6 राज के राजप्रधान पलारी, बलौदाबाजार, तिल्दा, धमधा, दुर्ग, रायपुर का चुनाव 31 अक्टूबर 2021 को अधिसूचना जारी

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 अक्टूबर 2021

रायपुर । केन्द्रीय अध्यक्ष एवं 6 राज के राजप्रधान पलारी, बलौदाबाजार, तिल्दा, धमधा, दुर्ग, रायपुर का चुनाव तिथि दिनांक 31/10/2021 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्मतिथि पर समय 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी । सरलीकरण चुनाव प्रणाली के नियम एवं शर्ते पूर्व की भांति लागू रहेगी।
राज के मुख्यालय की सूची अनिल नायक मुख्य चुनाव अधिकारी के पास आचार संहिता धारा (60) के अंर्तगत सर्व अधिकार होगा।नियमों का उल्लंघन करने पर समाज संविधान के अनुसार शक्त कार्यवाही की जावेगी।सभी मतदान केन्द्रों पर शासन के नियमानुसार कोविड 19 के निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य – होगा। केन्द्रीय अध्यक्ष/राजप्रधान निर्वाचन ( चुनाव ) सरलीकरण के संबंध में पारित प्रस्ताव 22, 23 फरवरी 2020 के अधीन निर्वाचन प्रक्रिया व आचार संहिता का विधिसम्मत शत-प्रतिशत परिपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त सहायक केंद्रीय सहायक निर्वाचन अधिकारियों, राज स्तर के अधिकृत रिटर्निंग अधिकारियों को निर्बाध व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने की अधिसूचना जारीकिया गया ।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के इतिहास में प्रथम अवसर है जब लोकतांत्रिक प्रणाली से केंद्रीय अध्यक्ष व राजप्रधानों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा ।निर्वाचन प्रक्रिया का प्रथम चरण अभ्यर्थियों के नामांकन के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न होगा ।

प्रथम लोकतांत्रिक प्रणाली से निर्वाचन 2021 के निर्बाध, निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने निम्नांकित निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित किया जाना है – दिनाँक 03/10/2021 से पूरे दसों राज में आचार संहिता लागू कर दी गयी है, अतः मुख्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अधीन निर्वाचन प्रक्रिया परिपालन संबंधी आयोजित बैठकों को छोड़कर राज या ग्राम इकाईयों द्वारा प्रकरण निराकरण या अन्य कोई भी औपचारिक बैठकें निर्वाचन परिणाम घोषित होने पर्यन्त वर्जित हैं ।

चूँकि यह सामाजिक निर्वाचन है अतः अपील की जाती है कि परस्पर प्रेम, शांति के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए सदैव की भाँति एक आदर्श समाज की छवि को बरकरार रखने में सहयोग प्रदान करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण रूप से पारदर्शिता सहित आवश्यक एहतियात बरतने का पूरा प्रयास किया गया है। राग, द्वेष, अर्थतन्त्र के दुरुपयोग स्वेच्छाचारिता प्रलोभन, पक्षपात, व्यक्तिगत आक्षेप जैसी असामाजिक भावनाओं व कृत्यों से परे रहते हुए निर्वाचन में अधिकाधिक सहयोग व समर्पण अपेक्षित है जिससे हमारे समाज की अस्मिता व स्वाभिमान चिरकाल तक सुरक्षित रहे जो कि प्रत्येक स्वजाति का सामाजिक दायित्व है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *