बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक का राष्ट्रीय संचालक मंडल सदस्य बनने के बाद प्रथम आगमन पर : अपेक्स बैंक परिवार बिलासपुर द्वारा नेहरू चौक शाखा में किया गया भव्य स्वागत अभिनंदन

0

बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक का राष्ट्रीय संचालक मंडल सदस्य बनने के बाद प्रथम बिलासपुर आगमन पर : अपेक्स बैंक परिवार के सदस्यों द्वारा नेहरू चौक शाखा में किया गया भव्य स्वागत अभिनंदन

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 अक्टूबर 2021

बिलासपुर । बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक का आज राष्ट्रीय संचालक मंडल सदस्य बनने के बाद प्रथम बिलासपुर आगमन पर अपेक्स बैंक परिवार बिलासपुर के सदस्यों द्वारा नेहरू चौक शाखा में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया । उक्त अवसर पर श्री चंद्राकर ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सहकारिता बैंक के कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी ।

उक्त अवसर पर राजीव रतन सिंह , राम नारायण साहू , सीएल यादव शाखा प्रबंधक , आलोक यादव सहायक प्रबंधक श्रीमती रीता रजक लेखाधिकारी विजय जायसवाल सौरभ मिश्रा चेतन सिंह चौहान भोज प्रसाद जांगड़े अभिराम सरयू पंकज सहित अनेक सदशय गण उपस्थित थे ।
विदित ही कि गत दिवस बैजनाथ चंद्राकर का दिल्ली और मुंबई के संचालक मंडल की बैठक के बाद रायपुर आगमन पर देश के राज्य सहकारी बैंकों के महासंध नेफ्सकाब मुंबई के राष्ट्रीय संचालक बैजनाथ चंद्राकर का मुंबई से रायपुर आगमन हुआ। श्री चंद्राकर का एयरपोर्ट रायपुर मे छत्तीसगढ़ के विभागीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पर गर्मजोषी से स्वागत किया। नया रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय के सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया किया। श्री चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा हमें देश के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं सहकारी बैंकों को सुदृढ़ करने की आवष्यकता है। श्री चंद्राकर ने समितियों एवं बैंकों के कार्य प्रणाली को पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत करने की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया। साथ ही मानवीय संसाधन को तकनीकि प्रषिक्षण पर जोर दिया गया। छत्तीसगढ़ की भूपेश बधेल की नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किसानों की बेहतरी के लिए कृषि एवं सहकारी सेक्टरों में क्रियान्वित योजनाओं को भारत के अन्य राज्यों में लाने पर जोर दिया गया एवं दूसरे राज्यों की अच्छी योजनाओं को छत्तीसगढ़ में अपनायी जा सकती है।
सगढ़ के कमजोर तबकों, आदिवासियों, महिलाओं, खेतीहर मजदूरों एवं किसानों के बेहतरी के लिए नेफ्सकाब, नाबार्ड, एनसीडीसी एवं नैफेड जैसे राष्ट्रीय संस्थाओं

के माध्यम से केन्द्र सरकार से आवष्यक पहल किया जावेगा। बैजनाथ चंद्राकर के नेफ्सकाब के संचालक बनाये जाने से राष्ट्रीय स्तर पर छाँजीसगढ़ को एक सषक्त प्रतिनिधित्व मिला है एवं छांणीसगढ़ का गौरव बढ़ा है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर सहकारी आंदोलन को नई दिषा एवं गति मिलेगा साथ ही छ0ग0 की सहकारिता की समस्याओं का रा पर निराकरण करने में सुविधा होगी। इस अवसर पर अपेक्स बैंक संचालक के०एन०कान्डे, डीजीएम भूपेष चंद्रवंषी, ओएसडी अविष श्रीवास्तव, ओएसडी अनूप अग्रवाल, एजीएम अरुण पुरोहित, एजीएम एल०के०चौधरी, षाखा प्रबंधक पंडरी अजय भगत, षाखा प्रबंधक रायपुर सी०पी०व्यास, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, प्रबंधक जी०एस०ठाकुर, प्रबंधक विनय मिश्रा, षाखा बिलसापुर सहायक प्रबंधक लोक यादव,
प्रभाकर कांत यादव, राजीव दुबे, विमल सिंह ठाकुर, विजय जायसवाल एवं बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *