सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के आठवीं में अध्ययनरत युगांतर सिंह ने अण्डर 14 में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा ताईकाण्डो में जीता स्वर्णपदक
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के आठवीं में अध्ययनरत युगांतर सिंह ने अण्डर 14 में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा ताईकाण्डो में जीता स्वर्णपदक
भुवन वर्मा बिलासपुर 01 अक्टूबर 2021
बिलासपुर । युगांतर को स्वर्ण पदक व्यापार विहार स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत युगांतर सिंह ने अण्डर 14 में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा ताईकाण्डो प्रतियोगिता (दिनांक 27.9.21 से 29.09.21) में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर ताईकाण्डो प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाकर माता-पिता एंव विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
युगांतर की इस उपलब्धी में प्रशिक्षक के. दास का योगदान एवं शिक्षकों का प्रोत्साहन शामिल हैं। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ.जी.एस.पटनायक एवं सहायक निदेशक ए. सामंतराय ने युगांतर सिंह को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रेषित की।