समाज और राजनीतिक एक दूसरे के पूरक राजनैतिक बिना समाज अधूरा : भूपेश बघेल, 2.5 एकड़ व 50 लाख भवन हेतु घोषित रतनपुर में

563
IMG_20191112_173219

भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 नवंबर 2019

बिलासपुर। रतनपुर के कुर्मी समाज के महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा, उन्होंने व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक राजनीति होने की बात करते हुए, लोगों से पूछा, आखिर आप कब अपने सांसद से धान खरीदी को लेकर सवाल पूछेंगे।

सीएम भूपेश बघेल आज जिले के दौरे के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिए। सबसे पहले सीएम दोपहर 12:30 तक शहर के दयालबंद स्कूल में गुरुनानक जयंती के अवसर एक भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए और फिर तकरीबन 1घन्टे तक शहर में रुकने के बाद वो रतनपुर में कुर्मी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकल लिए । रतनपुर के कुर्मी महोत्सव में सीएम ने जोशीला उद्बोधन देकर सबके मन को मोह लिया । सीएम ने कहा कि मानव की राजनीति जन्म से लेकर मृत्यु तक चलती है रहती है और यह हर जगह हो सकता है ।हम 25 सौ रु क्विंटल धान की कीमत भी राजनीति के तहत ही तय करते हैं । भूपेश ने कहा कि समाज मे रोटी की बात होनी चाहिए, जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से प्रदेश में भूख से मौत नहीं हो रही है। महोत्सव में उद्बोधन के दौरान सीएम ने कहा कि समाज के इस मंच से सरदार पटेल बने, खूबचंद बघेल बने और हम सब बने हैं। यहां हर काम मे राजनीति है, किसी भी काम को करने के लिए राजनीति का सहारा लेना पड़ता है।

धान खरीदी को लेकर केंद्र को घेरा

सीएम ने आमलोगों सवाल पूछने के अंदाज में कहा कि आप सब अपने सांसदों से कब पूछेंगे कि केंद्र सरकार धान को क्यों नहीं खरीद रही है। आखिर केंद्र सरकार धान नही खरीदेगी, तो आप सबका नुकसान तो होगा ही। यह लड़ाई भूपेश बघेल की नहीं बल्कि आप सब की है। सीएम ने समाज के लिए सरदार पटेल के नाम से बनाने के लिए जमीन और 50 लाख देने की घोषणा कीऔर समाज के लिए योगदान देने वालों का सम्मान भी किया।

About The Author

563 thoughts on “समाज और राजनीतिक एक दूसरे के पूरक राजनैतिक बिना समाज अधूरा : भूपेश बघेल, 2.5 एकड़ व 50 लाख भवन हेतु घोषित रतनपुर में

  1. Pingback: grandpashabet
  2. Pingback: child porn
  3. Pingback: child porn
  4. Pingback: child porn
  5. Temporomandibular disorders (TMD) are disorders that arise from problems with the occlusion (the contact between teeth), jaw joint, and surrounding facial muscles that control chewing and moving the jaw. Symptoms include: clicking popping sounds in the jaw, jaws that get ‘stuck’ or ‘locked’ in the open- or closed-mouth position, difficulty chewing, and swelling pain tenderness in the face. Courtesy of Therabody With today’s bounty of high-tech gadgets—as well as ancient healing stones that withstand the test of time—face massagers truly command the market. The tricky thing about a double chin is that often creeps up on you when you least expect it. You may not notice it immediately in the mirror, but there it is taunting you in your latest selfie.
    https://high-wiki.win/index.php?title=Best_natural_eyeshadow_color_for_brown_eyes
    Use a wet cloth, a wipe, or even an antibacterial spray and a paper towel to wipe your makeup bag clean. Just make sure you’re not using anything with bleach! Whether you’re working in a salon or traveling to set, your makeup cases, bags, and organizers keep you on your game. From rolling artist kits to makeup brush organizers, we carry an extensive selection of makeup bags so you can meet any demand. “I have bought lots of makeup bags throughout the years, but I won’t be buying any more after getting my Kusshi. Roomy, easy to pack, and beautiful materials. I’m in love!” Leatherology’s sophisticated leather train case is roomier than many other similar styles, thanks to its flexibility. It’s also has taller interior space than some of the other bags, so you can fit creams, serums and other products upright. It has multiple interior pockets, as well as waterproof lining.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *