अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मौत की जांच करेगी एसआईटी , कल दी जायेगी समाधि

0

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मौत की जांच करेगी एसआईटी , कल दी जायेगी समाधि

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 सितंबर 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

प्रयागराज — अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनका सुसाइड नोट सामने आया है। जिसमें उन्होंने आनंद गिरि , लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी अद्या तिवारी और संदीप तिवारी को अपनी मौत के लिये जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने लिखा है कि मैं महंत नरेंद्र गिरि आज आनंद गिरि के कारण बहुत विचलित हो गया , आज हरिद्वार से सूचना मिली कि एक दो दिन में आनंदगिरी मोबाइल के माध्यम से किसी छोटी महिला या लड़की के साथ गलत काम करते हुये फोटो वायरल कर देगा। मैं महंत नरेंद्र गिरि बदनामी के डर से कहां-कहां सफाई देता रहूंगा। मैं जिस सम्मान से जी रहा हूं , तो बदनामी में कैसे जी पाऊंगा इसलिये आत्महत्या कर रहा हूं। उन्होंने सुसाइड नोट के पेज दो पर लिखा है कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार आनंद जी, अद्या प्रसाद तिवारी, संदीप तिवारी पुत्र अद्या प्रसाद तिवारी होंगे। मेरा प्रयागराज के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध है कि मेरी हत्या के जिम्मेदार उपरोक्त लोगों पर कार्रवाई की जाये , ताकि मेरी आत्मा को शांति मिल सके। वहीं एक पेज पर महंत ने लिखा कि मैं नरेंद्र गिरी, वैसे तो 13 सितंबर 2021 को आत्महत्या करने जा रहा था लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया। महंत नरेंद्र गिरी ने अपने सुसाइड नोट के हर पन्ने पर नीचे अपना नाम , तारीख लिखते हुये हस्ताक्षर किये है ,साथ ही हर पेज पर ऊं नमोः नारायण भी लिखा है।सुसाइड के हर पन्ने पर महंत नरेंद्र गिरि ने अपनी परेशानी को खुलकर लिखने की कोशिश की है. मंहत ने पेज दो पर यह भी लिखा है कि प्रिय बलवीर मठ मंदिर की व्यवस्था का प्रयास वैसे ही करना, जैसे मैंने किया है। आशुतोष गिरी , नितेश गिरि एवं मंदिर के सभी महात्मा बलवीर का सहयोग करना।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की गत दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उनका शव उत्तरप्रदेश के प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ के कमरे से फांसी के फंदे से लटकता मिला था। शव के पास मिले सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि समेत आद्या तिवारी और संदीप तिवारी का जिक्र था। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे खुदकुशी का मामला बताया है और मामले की जांच की जा रही है। उनके मौत के मामले की जांच के लिये एसआईटी का गठन किया गया है , जो सुसाइड के अलावा हत्या के एंगल से भी जांच करेगी। वहीं उनकी मौत को लेकर बनी सस्पेंस के बीच उनके चेले आनंद गिरि को यूपी पुलिस हरिद्वार से प्रयागराज ले आयी है , उनसे पूछताछ जारी है। अब महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम संस्कार की भी तैयारियां की जा रही हैं। कल उनके पार्थिव शरीर को बाघंबरी मठ में अंतिम दर्शन के लिये रखा जायेगा , उसके बाद उन्हें समाधि दी जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *