छत्तीसगढ़ पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित

0

छत्तीसगढ़ पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 सितंबर 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के विस्तृत समेकित मेरिट सूची (मेरिट / प्रावीण्यता के आधार पर) जारी की है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का लिखित परीक्षा दिनांक 15 , 16, 17 एवं 18 मार्च 2021 को आयोजित किया गया तथा साक्षात्कार दिनांक 02/09/2021 से 17/09/2021 तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित 732 अभ्यर्थियों में से 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुये , इस प्रकार कुल 730 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। इस बार 26 साल के नीरनिधी नंदेहा ने टॉप किया है , उन्होंने 988 अंकों के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा की इस परीक्षा में बाजी मारी है। लोक सेवा आयोग ने 242 पदों के लिये परीक्षा ली थी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 700 से अधिक कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जल्द ही इनकी रैंक और आरक्षण के नियमों के आधार पर पोस्ट अलॉटमेंट की लिस्ट भी जारी कर दी जायेगी।इस बार टॉप टेन मेरिट लिस्ट में सात लड़कियां शामिल हैं। टॉपर नीरनिधी के अलावा सृष्टी चंद्राकर , सोनल डैविड , गगन शर्मा , रुचि शार्दुल , वर्षा बंसल , हर्ष लता शर्मा , अश्री मिश्रा , आकाश शुक्ला , मधुलिका डिक्सेना ने टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। बताते चलें इस 2019 की मुख्य परीक्षा 15 , 16 , 17 और 18 मार्च को ली गई थी। इसके बाद 732 लोगों को साक्षात्कार के लिये चुना गया था। दो सितंबर से 17 सितंबर तक लिये गये साक्षात्कार के बाद परिणाम जारी किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *