ACB के शिकंजे में : आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त पर FIR, खुद के नाम 23 और पत्नी के नाम पर 8 प्लॉट, फार्महाउस और बंगला भी

0

ACB के शिकंजे में : आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त पर FIR; खुद के नाम 23 और पत्नी के नाम पर 8 प्लॉट, फार्महाउस और बंगला भी

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 सितंबर 2021

बिलासपुर । आदिम जाति कल्याण विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर सीएल जायसवाल अभी पदस्थ है। ACB ने बिलासपुर में सहायक आयुक्त सीएल

जायसवाल के खिलाफ FIR दर्ज की है।

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आदिम जाति कल्याण विभाग बिलासपुर में सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल के खिलाफ FIR दर्ज की है। एक दिन पहले ही ACB ने बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी रहे और समग्र शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आरएन हीराधर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1) बी, 13 (2) के तहत जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ACB के पास सहायक आयुक्त जायसवाल के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ शिकायत की गई थी। आरोप लगाया गया कि अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग के दौरान बेहिसाब संपत्ति जुटाई है। शिकायत में बताया गया कि कोरबा जिले के अपने पैतृक गांव गुरसिया में उन्होंने 23 प्लॉट खरीदे हैं। साथ ही सोनगंगा कॉलोनी में पिता के नाम से 3 हजार स्क्वॉयर फीट की जमीन पर 2 मंजिला बंगला होने की जानकारी भी दी गई। फर्जी तरीके से 8 शिक्षाकर्मियों की भर्ती मामले में पहले ही जायसवाल के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *