कुर्मी संझा आयोजन समिति की आवश्यक बैठक : विजय बघेल के आतिथ्य में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

0

कुर्मी संझा आयोजन समिति की आवश्यक बैठक : विजय बघेल के आतिथ्य में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 अगस्त 2021


भिलाई । 20 कुर्मी संझा एवं वैवाहिक पत्रिका मिलन के प्रकाशन के संबंध में कार्यकर्ता बैठक उत्साह पूर्ण संपन्न हुआ । जिसमें युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर के ऊर्जावान साथियों के साथ ही साथ, प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मान. विजय बघेल , श्रीमती लताऋषि चंद्राकर महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी महासभा, प्रदेश महामंत्री मान. पूरन सिंह बैंस , सरिता बघेल, मुक्ति बैस, एवं रायपुर की पूरी टीम सम्मिलित हो हुए। उक्त बैठक में आगामी कुर्मी संझा आयोजन की परिपेक्ष में विचार संरक्षण किया गया उक्त जानकारी मिलन पत्रिका के संपादक संतोष पाटनवार ने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

एक ही दिन रारायपुर :- राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए प्रियंका गांधी भी इसी दिन एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. दोनों दल आमसभा की तैयारी को लेकर पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को ही योगी आदित्यनाथ सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भी सभा लेंगे. 22 अप्रैल को सतपाल महाराज की भी चुनावी सभा चिरमिरी में प्रस्तावित है. मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमर्दा के सागर ग्राउंड में 21 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे बड़ी आमसभा करेंगे. इसी दिन डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मोहड़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 2 बजे एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका का दौरा कार्यक्रम तय हो चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहड़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी ले लिया है.  उल्लेखनीय की गत सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खैरागढ़ में एक बड़ी चुनावी आमसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब कुछ दिन ही शेष रहने के कारण भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी है. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारकों के अलावा बागेश्वर धाम से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेंगे. बताया गया कि वे भी कोरबा, चिरमिरी के हिन्दुवादी संगठनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.जनांदगांव में योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी गरजेंगे…आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की भी हो रही इंट्री