1 अगस्त से केयर एन क्योर हॉस्पिटल में आयुष्मान ईएसआईसी से इलाज़ प्रारम्भ

1 अगस्त से केयर एन क्योर हॉस्पिटल में आयुष्मान ईएसआईसी से इलाज़ प्रारम्भ
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 अगस्त 2021
बिलासपुर। केयर एन क्योर हॉस्पिटल में आयुष्मान स्कीम के अंतर्गत इलाज की सुविधा 29 जून 2021 से उपलब्ध है। यहां आयुष्मान कार्डधारी मरीज अपना इलाज इस योजना के अंतर्गत करा सकते हैं। ईएसआईसी स्कीम के अंतर्गत इलाज की सुविधा 1 अगस्त 2021 से प्रारम्भ हो गयी है। हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि ये दोनों योजनाएं निम्न एवं माध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए वरदान एवं सार्थक है। जिसमें मरीज अपना और अपने ऊपर आश्रितों का इलाज़ इस योजना से करा सकते हैं। ईएसआईसी स्कीम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो किसी भी संस्थान, फैक्ट्री, शॉपिंग मॉल या अन्य ऐसे संस्थान में कार्यरत कर्मचारी अथवा ठेका श्रमिक जहां उसके नियोक्ता द्वारा उसे ईएसआई सी स्कीम योजना का लाभ मिल रहा हो, वे सभी ईएसआईसी स्कीम के अंतर्गत इलाज करा सकते हैं।
उन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती होने के समय ईएसआईसी डिस्पेंसरी से रेफरल तथा अपना ईएसआईसी परिचय पत्र लेकर आना अनिवार्य है। डॉ वर्मा ने बताया की ये दोनों ही योजनाए केयर एन क्योर हॉस्पिटल में संचालित है।
About The Author
