बिलासपुर, रायपुर, जांजगीर, भिलाई, बलौदाबाजार, सूरजपुर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में हर्सोल्लास से मनाई गई लौह पुरूष सरदार पटेल 144 वीं जयंती
भुवन वर्मा, बिलासपुर 31 अक्टूबर 2019
बिलासपुर । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 144 जयंती के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, कस्बा स्तरीय आयोजन किया गया। राज्य के बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, भिलाई, कबीरधाम,बलौदाबाजार-भाटापारा, बस्तर, रायपुर, बेमेतरा, सूरजपुर, राजनांदगांव इत्यादि में कुर्मी समाज के लोगों ने लौह पुरुष जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाए। विभिन्न स्थानों के चयनित झलकियां निम्नानुसार,,,,.
ज्ञातव्य हो कि राज्य में पटेल जयंती समारोह पूरे एक माह भर मनाया जाता है। कार्यक्रम का राज्यस्तरीय समापन समारोह 10-12 नवम्बर 2019 को रतनपुर, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में मनाया जावेगा। इस गरिमामय कार्यक्रम में त्रिपुरा के महामहिम राज्यपाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय स्तर कूर्मि के पदाधिकारियों, अनेक विषयों के विषय विशेषज्ञों सहित विभिन्न प्रदेश से प्रतिनिधि मंडल व राज्य के 25 उप फ़िरका प्रमुख शिरकत करने वाले है। 3 दिवसीय (10-12 नवम्बर 2019) चलने वाले कूर्मि महाधिवेशन में के कार्यक्रम में आप अपने ईष्ट-मित्र सहित सादर आमंत्रित हैं,,,,।
निवेदक
डॉ. जीतेंद्र सिंगरौल
प्रदेश महासचिव,
छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच
Jeśli zastanawiasz się, jak dowiedzieć się, czy twój mąż zdradza cię na WhatsApp, być może będę w stanie pomóc. Kiedy pytasz swojego partnera, czy może sprawdzić swój telefon, zwykle odpowiedź brzmi „nie”. https://www.xtmove.com/pl/how-to-catch-my-husband-cheating-and-find-signs-of-cheating-on-whatsapp/