राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने रमेश बैस को राज्यपाल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने रमेश बैस को राज्यपाल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जुलाई 2021
रांची । झारखंड के 10वें राज्यपाल बने रमेश बैस, मुख्य न्यायाधीश ने राजभवन में दिलाई. राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन (Chief Justice Dr. Ravi Ranjan) ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे. शपथ ग्रहण उपरांत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुके देकर राज्यपाल रमेश बैस को प्रदेश में उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी.
हाल में झारखंड के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई थी. उस दौरान रमेश बैस को झारखंड का नए राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्होंने पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की जगह नए राज्यपाल पद की शपथ लीं. द्रोपदी मुर्मू 6 साल से अधिक वक्त के लिए झारखंड की राज्यपाल रही थीं. आज राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस एक दूसरे से बातचीत करते दिखें. मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त राज्यपाल को बधाई और शुभकामनाएं दी. उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को शुभकामनाएं एवं बधाई बधाई दिए । विजय बघेल सांसद दुर्ग सहित प्रदेश के अनेक सांसद विधायक एवं गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए हैं । ज्ञात हो कि इससे पहले राज्यपाल रमेश बैस ने त्रिपुरा के राज्यपाल का सफलतम 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किए हैं ।