समाजकल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने दिव्यांग महिला को दी स्कूटी : उपस्थित रहे महाधिवक्ता सतीश चंद्रवर्मा- सराहना किये समाज कल्याण विभाग के कार्य की

0

समाजकल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने दिव्यांग महिला को दी स्कूटी : उपस्थित रहे महाधिवक्ता सतीश चंद्रवर्मा- सराहना किये समाज कल्याण विभाग के कार्य की

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जून 2021

बिलासपुर 23 जून । बैलप्रेस समाज कल्याण विभाग में वर्चुअल गूगल मीट के द्वारा आयोजित पेट्रोल चलित स्कूटी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा तथा रायपुर से मंत्री अनिला भेड़िया के वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित में दिव्यांग महिला भाग्यश्री को प्रदाय किया गया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहाँ कि आपको इस प्रकार से स्कूटी प्राप्त होने पर आपके रोजगार स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। और आपके आत्म निर्भरता में सहायक होगा तथा महाधिवक्ता द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार के वितरण कार्यक्रम पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के दिव्यांगों को

जो कि अपना रोजगार स्वरोजगार कर रहे हैं ऐसे हितग्राहियों को लाभान्वित करते रहे आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक प्रशासन पंकज वर्मा संचालनालय रायपुर ने आभार व्यक्त करते हुए मंत्री एवं महाधिवक्ता का इस बहुमूल्य समय निकालने का धन्यवाद दिया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित एच खलको संयुक्त संचालक बिलासपुर, भूपेंद्र पांडेय संयुक्त संचालक रायपुर, आर के पाठक उप नियंत्रक ब्रेल प्रेस, कमल

भदौरिया सहायक संचालक, जी आर चंद्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का वर्चुअल संचालन प्रशांत मोकाशे द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *