56 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर: ओम प्रकाश वर्मा बस्तर वही शिवानी सरगुजा, रोहित रायगढ़, रश्मि कबीरधाम , प्रतिमा कांकेर, नारायण बिलासपुर के होंगे डिप्टी कलेक्टर
56 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर: ओम प्रकाश वर्मा बस्तर वही शिवानी सरगुजा, रोहित रायगढ़, रश्मि कबीरधाम, प्रतिमा कांकेर, नारायण बिलासपुर के होंगे डिप्टी कलेक्टर
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जून 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने शनिवार को प्रदेश के 56 तहसीलदारों को प्रमोट करते हुए डिप्टी कलेक्टर बनाकर अलग अलग जिलों में इतना अंतर किए हैं ज्ञात हो कि पिछले 6 माह से लंबित फाइल अंततः आज जारी की गई । तहसीलदारों का प्रमोशन के साथ स्थानांतरण की लिस्ट 6 माह पहले बन चुकी थी । प्रशासनिक ढुलमुल रवैया के चलते अब तक लटकी रही आज प्रशासन जागा और डिप्टी कलेक्टर विभाग वार लिस्ट जारी हुई । सभी तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर बना कर अन्यत्र जिला मुख्यालयों में तबादला कर दिया गया ।इस दौरान गरियाबंद के तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा अब बस्तर के डिप्टी कलेक्टर होंगे वही बिलासपुर के भी दो से तीन अधिकारी के विभागों में फेरबदल किया गया है । गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जारी सा देश में 56 तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है । कोरोना काल के बाद प्रशासनिक कार्य में कसावट आएगी ।
ज्ञात हो कि तहसीलदार तक के अधिकारी राजस्व विभाग के अधीन होते हैं वहीं डिप्टी कलेक्टर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपने दायित्व निर्वहन करते हैं । अब उम्मीद है कि प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और बेहतर ढंग से उसे संचालित किया जा सकेगा