छत्तीसगढ़ कोविड वॉलिंटियर ग्रुप द्वारा : कोरोना संकटकाल में 25 सौ लोगों की निस्वार्थ मदद

0

छत्तीसगढ़ कोविड वॉलिंटियर ग्रुप छत्तीसगढ़ द्वारा : कोरोना संकटकाल में 25 सौ लोगों की निस्वार्थ मदद

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 मई 2021

रायपुर । देश में और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के अचानक आ जाने से अर्पाप्त चिकित्सा संसाधनों के चलते कोरोना संक्रमित सभी जन सही इलाज की व्यवसथा, दवाई, प्लाजमा आक्सीन बेड वेंटिलेटर आदि के लिये लगातार परेशान होते रहे ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवाओ द्वारा एकजुट होकर सोशल मिडिया को अपना हथियार बनाकर “छत्तीसगढ़ कोविड वालिंटियर” के नाम से ग्रुप बनाकर ना केवल प्रदेश वरन पूरे देश के कोरोना संक्रमितों को हर संभव मदद पहुॅचाने के संक्लप के साथ अपना व्हाटसअप ग्रुप बनाया जो पहले प्रदेश स्तरीय था जिसका धीरे धीरे विस्तार देश के अन्य प्रदेशों के साथ जुड़ता गया और उसमें एक दूसरे को सोशल मिडिया के माध्यम से किसी को हास्पिटल मे बेड उपल्बध कराया किसी को आक्सीजन सिलेन्डर तो किसी को रेमडिसिवीर, तो किसी को बैंटिलेटर बेड तो किसी को प्लाज्मा शुरूवात प्रदेश के 10-15 लोगो को मदद पहुॅचाई जिसका धीरे धीरे विस्तार कर प्रतिदिन 50 से 60 लोगो को मदद पहुॅचाई और कार्यक्षेत्र जब पूरे देश में हुआ तो मदद प्राप्त करने वाले लोगो का आंकड़ा 2500 से अधिक हो गया। आज भी इस ग्रुप के सदस्य कोरोना की तीसरी संभावित लहर के लिये इनके द्वारा अपने स्त्रोतों से कुछ राशि जमा की गई है जिसे वे और बढ़ाना चाहते है और मदद करने हेतु इच्छक व्यक्तियों से मदद की अपील कर रहे हैं ताकि आगे भविष्य में भी हमारे देश और प्रदेशवासी इलाज के अभाव में अकाल मृत्यु का ग्रास ना बनें। और एकत्रित राशि से कोरोना से संक्रमितो के इलाज हेतु वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि यथाशक्ति से मदद करे। उल्लेखनीय है ग्रुप के सदस्य अक्षत व्यास स्वयं कोरोना संक्रमित होकर हास्पिटल में भर्ती रहे अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद लगातार वे इस कार्य में सतत सक्रिय रहे ।

युवाओ के इस ग्रुप में अभिनव त्रिपाठी, अक्षत व्यास, कोमल फतनानी, निधी बाला गुप्ता, शिल्पी चक्रवर्ती, लीना साहू तोमेश साहू अनन्या बाबर, दुर्गान्श उपाध्याय, विनय पांडे, आंचल गनौत्रा, अंकित सिंह, जसलीन कौर, अबिथा, रिना शाह, ओजसवी बाबर, रूचिका बोस ये सभी चाहते है कि सभी सक्षम लोग इस ग्रुप हेतु संभव अपना सहयोग प्रदान करे ताकि एक आम आदमी तक सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपल्बध हो जो मानवता और वर्तमान समय की मांग है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *