ब्लैक फंगस पर डॉ एल सी मड़रिया ने सावधानी व बचाव पर दी विस्तृत जानकारी : वेबीनार में हुए अंचल के सैकड़ों लोग शामिल

0
IMG-20210522-WA0063

ब्लैक फंगस पर डॉ एल सी मड़रिया ने सावधानी व बचाव पर दी विस्तृत जानकारी : वेबीनार में हुए अंचल के सैकड़ों लोग शामिल

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 मई 2021

अकलतरा । आज 22मई 2021 को शासकीय डा. इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय अकलतरा एवम् श्री ऋषभ विद्योदय विद्यालय अकलतरा के संयुक्त तत्वाधान में ब्लैक फंगस के प्रति जागरूकता और रोकथाम विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एल. सी. मढ़रिया, डायरेक्टर आशीर्वाद लेसर एंड फैको आई हॉस्पिटल, बिलासपुर के द्वारा ब्लैक फंगस नामक बीमारी की उत्पति तथा निवारण से सबंधित विस्तृत तथा उपयोगी जानकारी दी गई। डा. मढ़रिया द्वारा इस बीमारी से संबंधित प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं एवम् शंकाओं का भी प्रभावी ढंग से समाधान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति डॉ एल पी पटेरिया एवम् विशिष्ठ अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलसचिव के के चंद्राकर तथा एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डा. एस के एक्का थे।

कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र, शासकीय डा. इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय अकलतरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भाषण डा. आर के बनर्जी, प्र. प्राचार्य शासकीय डा. इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय अकलतरा द्वारा दिया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. जे के जैन, अध्यक्ष ऋषभ विद्योदय विद्यालय समिति अकलतरा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया संबंधित बीमारी के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *