23 मई 2021 को 2 से 3-30 बजे तक लॉकडाऊन के दौरान घर बैठे कैरियर कॉउंसिल हेतु विशेष सत्र : कुर्मी चेतना मंच का अविनव प्रयास

0

23 मई 2021 को 2 से 3-30 बजे तक लॉकडाऊन के दौरान घर बैठे कैरियर कॉउंसिल हेतु विशेष सत्र : कुर्मी चेतना मंच का अविनव प्रयास

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 मई 2021

Raipur/दिनाँक 23 मई 2021 को 2 से 3-30 बजे तक लॉकडाऊन के दौरान घर बैठे कैरियर कॉउंसिल हेतु विशेष सत्र // https://www.facebook.com/kurmichetnamanchcg/

छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में वर्तमान एवं भावी पीढ़ी की आवश्यकता को देखते हुए सामाजिक सरोकार कड़ी -2 में लेकर आ रहे है कैरियर कॉउंसिल पर मार्गदर्शन सत्र-

विषय विशेषज्ञ:-
कूर्मि नागेश बन्छोर
(IIM से MBA)
कैरियर काउन्सलर,
पढ़ाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले श्री नागेश बंछोर, इंजिनीयर और देश के नामचीन संस्थान से प्रबंधन के क्षेत्र में प्रकाण्ड विद्वान हैं।
वे देश के अलावा विदेशों में भी छात्रों के मध्य अपनी पढ़ाने की तकनीक और कैरियर की समझ के लिए प्रसिद्ध हैं। श्री बंछोर जी वर्तमान में रायपुर स्थित प्रो सी एजुकेशन कोचिंग सेन्टर के संचालक हैं।

उपरोक्त के लिए योग्य व इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीयन निम्नलिखित लिंक से कराकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते है। कृपया अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने हेतु लिंक शेयर करने का अनुरोध है।

पंजीयन हेतु लिंक

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfETpxsil3dembxfaSwhU-w_g0K1j-Ohlm3V_JZA1N7PHhP2g/viewform?usp=sf_link

प्रशिक्षण में सीधे भाग लेने एवं अन्य संबंधित जानकारियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने हेतु लिंक
https://chat.whatsapp.com/CLScBRaNeRGAw2ZjytwsaI

भाग लेने में समस्या होने पर सम्पर्क नम्बर

कूर्मि इंजीनियर सुरेश कौशिक, 09589033432
कूर्मि श्री अनिल चंद्राकर, 9329111036
कूर्मि डॉ. हेमंत कश्यप, 09993774514
कूर्मि श्री मिथलेश सिंगरौल, 6260548755

निवेदक,

कूर्मि डॉ. निर्मल नायक
प्रदेशाध्यक्ष,
छत्तीसगढ़ कूर्मि -क्षत्रिय चेतना मंच, बिलासपुर

कूर्मि डॉ. जीतेंद्र सिंगरौल
प्रदेश महासचिव,
छत्तीसगढ़ कूर्मि -क्षत्रिय चेतना मंच, बिलासपुर।
Official Facebook Group-

https://www.facebook.com/kurmichetnamanchcg/

Website. www.kurmichetnamanch.com

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *