कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती का पर्याय सीमा वर्मा

18
stationary-kit-distribution2

भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 अक्टूबर 2019

आज श्रीमती रंजना पाल जी ने अपने पति स्वर्गीय श्री गौतम कुमार पाल जी के पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी का सामान मुहिम एक रुपया अभियान में सीमा वर्मा को दान किया रंजना जी समाज को संदेश देना चाहती है, शिक्षा समाज के लिए बहुत जरुरी है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर की रहने वाली सिमा सरु दर्शिनी ने अगस्त 2016 में ‘मुहिम एक रूपया‘ की शुरुआत की. इसके जरिये पिछले तीन साल में दो लाख रुपये एकत्रित हुए और अब तक इस अभियान के तहत 24 बच्चों की बारहवीं तक की पढाई की जिम्मेदारी ली गयी हैं. इसके साथ ही 1,000 से ज्यादा बच्चों को मुफ्त में स्टेशनरीस्कूल बैगजुत्ते वितरित किये गए हैं. अन्य संस्थानों के साथ मिलकर सिमा सरु दर्शिनी ने कई जरूरतमंद बच्चों को स्कूल जाने के लिए न केवल प्रेरित किया बल्कि आर्थिक मदद भी की.

शुरुआती दिनों में लोग मेरे पर हँसते थे और कहते थे कि एक रुपये में क्या होगा लेकिन आज तीन साल बाद एक रुपये से शुरू हुई मुहिम 2 लाख रुपये तक पहुँच चुकी हैं. कई लोगों को अब तक फायदा हुआ हैं और विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरण का काम कर चुकी हूँ.

सिमा आगे बताती हैं कि हम उन बच्चों का भविष्य सुधारने में लगे हैं, जिन्हे पढाई में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. जब बच्चे पढाई छोड़ते हैं तो उनके सुनहरे भविष्य के दरवाजे भी बंद हो जाते हैं. उन बच्चों की हमेशा मुझे चिंता सताती थी और इसी के चलते मेने उनकी मदद के लिए यह मुहिम शुरू की.

About The Author

18 thoughts on “कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती का पर्याय सीमा वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *