मुख्यमंत्री भूपेश ने की अपनी ही सुरक्षा में कटौती, कारकेट में होंगे कम वाहन

भुवन वर्मा, बिलासपुर 09 अक्टूबर 2019
रायपुर– सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था में कटौती की पहल की है। सीएम की पहल पर अब उनके उनके काफिले में कम गाड़ियां चलेंगी, वर्तमान में उनके कारकेड में 7 गाड़ियां चलती हैं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर तंज भी कसा है।

रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भेंट मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंज कसा। उन्होंने कहा, कि मितव्यता से ही फ़िज़ूलख़र्च रोक सकते हैं। मैंने अपने कारकेड में कटौती की है, लेकिन पुराने लोग आज भी लम्बी कारकेट में हैं। मैं इस मामले में किसी को सलाह नहीं दे सकता, लेकिन ऐसे लोगों को ख़ुद ही सोचना चाहिए। बता दें, कि भूपेश बघेल ने सीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद ही वीआईपी कल्चर को बंद करने की बात कही थी। इसके बाद अब सुरक्षा कम करने की बात सीएम भूपेश ने कही है।
About The Author
