देवसेना का अभिनव प्रयास, मैग्नेटो मॉल में डॉ संजय अलंग कलेक्टर सहित अतिथियों द्वारा सेनेटरी वेडिंग मशीन का शुभारंभ

भुवन वर्मा, बिलासपुर 08 अक्टूबर 2019
बिलासपुर ।आदिवासी महिलाओं की संगठित सशक्तता एवं आत्मनिर्भरता का नाम देवसेना द्वारा आज मैग्नेटो मॉल में गरिमामय वातावरण में महिलाओं के लिए सेनेटरी वेल्डिंग मशीन का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय अलंग कलेक्टर बिलासपुर, डॉ रश्मि बुधिया, श्रीमती अर्चना झा, डॉक्टर एल सी मढ़रिया, डॉ विनोद तिवारी , भुवन वर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुई । देवसेना की संयोजिका श्रीमती सृष्टि वर्मा ने महिलाओं के आत्मनिर्भरता पर देवसेना द्वारा किये गये कार्य एवं सेनेटरी वेडिंग मशीन की महत्ता पर प्रकाश डाली । उक्त अवसर पर कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने इस बेहतर प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए इसका लाभ सभी माताएं बहनों को मिले इन्हीं भावनाओं के साथ अपनी बात रखी, उक्त अवसर पर देवसेना के अनेक पदाधिकारी गण सहित मैग्नेटो मॉल के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि
“देवसेना छत्तीसगढ़ महिला समाजसेवी संस्था ” द्वारा छत्तीसगढ़ के सुदूर अति पिछड़े ग्रामीण एवं वन परिक्षेत्रों की आदिवासी अशिक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर तथा विकास की मुख्य धारा से कटे हुए ग्रामीण महिलाओं को विशेष तकनीकी प्रशिक्षण देकर उनमें कौशल एवं उद्यमिता की भावना का विकास कर शासकीय सहायता एवं संस्थागत योजनाओं द्वारा बनाये गए लघु एवं हाथकरघा उद्योगों के उत्पादों को सुदूर ग्रामीण अंचल से लेकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाजारों तक सीधे पंहुचाने का मार्ग प्रशस्त कर उनको रोजगारोन्मुख आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का कार्य विगत कई वर्षों से निरंतर कर रही है |
उपलब्धियां
- लाख की चूडियों का निर्माण (पर्यावरण के हित में प्लास्टिक मुक्त) साल की पत्तियों और गत्ते से बनी आकर्षक डिब्बों में पैकिंग के साथ।
- औषधीय जड़ी बूटियों से निर्मित सुगन्धित धूप बत्ती, कंडा एवं वर्मी (केंचुआ) खाद का निर्माण ।
- मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण (ताजा और ड्राई पैकिंग) विद्यार्थियों और बच्चों के भोजन में प्रोटीन तथा पोषक तत्वों की भीषण कमी को दूर करने के महती उद्देश्य से, शालेय विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के मध्याह्न भोजन में मशरुम को अनिवार्य आहार के रूप में शामिल कर शासकीय योजनाओं के लाभ को समाज के सर्वहारा वर्ग तक पहुंचाने को कृत संकल्पित
- छत्तीसगढ़ का मशहूर सुगंधित चावल(विष्णुभोग जीरा फूल आदि) जैविक कृषि पद्धति से
- पर्यावरण हितैषी दोना-पत्तल, कटोरी निर्माण रेलवे स्टेशनों में खासतौर पर उपयोग से प्लाटिक मुक्त भारत के दृढ़ संकल्प के साथ
- सामाजिक न्याय, महिलाओं की शिक्षा, एवं आत्मनिर्भरता से उत्थान द्वारा समग्र समर्थ सम्पूर्ण विकसित स्वच्छ भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समर्पित आदर्श समाज के निर्माण के लिए संघर्ष के पथ पर, निरन्तर अग्रसर है।

About The Author

0 thoughts on “देवसेना का अभिनव प्रयास, मैग्नेटो मॉल में डॉ संजय अलंग कलेक्टर सहित अतिथियों द्वारा सेनेटरी वेडिंग मशीन का शुभारंभ”