एनसीडीसी का दो दिवसीय प्रषिक्षण : पैक्स एवं लैम्पस समितियों के कार्यप्रणाली का पूर्ण कम्प्यूटराईज किये जाने की आवष्यकता – बैजनाथ चंद्राकर

0

एनसीडीसी का दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम : पैक्स एवं लैम्पस समितियों के कार्यप्रणाली का पूर्ण कम्प्यूटराज किये जानेकी आवष्यकता – बैजनाथ चंद्राकर

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 मार्च 2021

जगदलपुर । राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम] क्षेत्रीय कार्यालय] समता कालोनी रायपुर के द्वारा प्रदेष के प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों के प्रबंधकों एवं एम्प्लाईज के लिए दो दिवसीय आन लाईन प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रषिक्षण सत्र का षुभारंभ दिनांक 15-03-2021 को छ0ग0राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा छग शासन श्री बैजनाथ चंद्राकर के विषिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर श्री बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि लैम्पस एवं पैक्स समितियां सरकार की कृषक कल्याणकारी नीतियों का क्रियान्वयन प्रभावी तौर पर कर रही है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना एवं ब्याज रहित अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण के लिए किसान सीधे समितियों से जुड़ा होता है। समितियों को धान के अलावा अन्य कृषिगत एलाईड एक्टिविटी जैसे डेयरी] उद्यानिकी] मतस्य पालन] सब्जी उत्पादन एवं दलहन तिलहन जैसे बहुफसली खेती को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

प्रषिक्षण सत्र में सहकारी समितियों के कामन एकाउंटिंग सिस्टम) खातों का मिलान] रिकन्षीलेषन] लंबित प्रविष्टियों का निराकरण] जीएसटी] रिटर्न ] बैलेषषीट एवं आडिट जैसे विषयों पर संकाय सदस्यों द्वारा प्रषिक्षण दियो गया। इस अवसर पर एनसीडीसी के छ0ग0क्षेत्रीय निदेषक श्री वामसी कृष्णा दूबासी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed