भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों का महामंथन कल
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 फ़रवरी 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक कल 21 फरवरी पूर्वाह्न 11:00 बजे दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी। पहले यह बैठक 14 फरवरी को होनी था। देश में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद यह भाजपा नेताओं की पहली बड़ी बैठक होगी। भाजपा की इस बैठक में राष्ट्रीय पार्टी पदाधिकारियों के अलावा भाजपा के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा चुनावी राज्यों के चुनाव प्रभारियों को भी बैठक में बुलाया गया है। इस बैठक में राज्यों के अध्यक्ष और राज्य महासचिव (संगठन) दोनों से राज्यों में संगठनात्मक गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड लाने के लिये कहा गया है। इस बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे और अलग-अलग राज्य इकाइयों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में राज्यों की अलग-अलग रिपोर्टिंग के बाद किसान आंदोलन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल , आसाम , केरल , पुडुचेरी और तमिलनाडु राज्य के विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में समापन भाषण देंगे। बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रसार की रणनीति भी तैयार होगी। भाजपा की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब देश में पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से किसान आंदोलन चल रहा है। केंद्र सरकार और किसानों नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसका परिणाम बेनतीजा रहा है। किसान अभी भी कृषि कानूनों को वापस लेने पर डटे हुये हैं , किसानों के साथ ही विपक्ष भी सरकार और भाजपा को इस मुद्दे पर घेर रहा है। इसके अलावा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी। इस बैठक में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रसार की रणनीति भी तैयार होगी। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में समापन भाषण देंगे।