रायपुर नगर निगम ने माननीय श्री रमेश बैस राज्यपाल त्रिपुरा को नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किए, किये थे राजनीति शुरुवात निगम पार्षद से

435
54-1024x767

भुवन वर्मा, बिलासपुर 24 सितंबर 2019

राजधानी रायपुर में नगर पालिक निगम द्वारा आज शहीद स्मारक भवन में त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को नागरिक अभिनंदन सम्मान से सम्मानित किया गया है.राज्यपाल रमेश बैस ने नगर निगम के पार्षद से त्रिपुरा के राज्यपाल बनने तक का सफर तय किया है सम्मान समारोह में विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के प्रथम महापौर स्वरूपचंद जैन, वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे, निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुन्दरनी, किरणमयी नायक , निगम के पार्षद समेत नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.बता दें कि वार्ड स्तर से राजनीति शुरू कर रायपुर लोकसभा सीट से सात बार के सांसद रह चुके रमेश बैस का त्रिपुरा के राज्यपाल बनने के बाद नगर निगम ने आज नागरिक सम्मान से उन्हें सम्मानित किया है.

About The Author

435 thoughts on “रायपुर नगर निगम ने माननीय श्री रमेश बैस राज्यपाल त्रिपुरा को नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किए, किये थे राजनीति शुरुवात निगम पार्षद से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed