पहला एैसा बजट है जो कि हेल्थ केयर पर सर्वाधिक केंद्रित-सुधीर दिग्गीकर,

0
IMG-20210201-WA0051

पहला एैसा बजट है जो कि हेल्थ केयर पर सर्वाधिक केंद्रित-सुधीर दिग्गीकर,

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 फरवरी 2021

बिलासपुर । सुधीर दिग्गीकर, सीईओ, ब8लास अपोलो हॉस्पिटल इन्टरप्राईज लिमिटेड, ओडिसा, आंध्रप्रदेश व छत्तीसगढ़ क्षेत्र ने बताया कि यह शायद पहला एैसा बजट है जो कि हेल्थ केयर पर सर्वाधिक केद्रीत है। देश में फैली पैनडेमिक की स्थिति ने हेल्थकेयर को सबसे पहली आवश्यकता बना दिया है जो कि आज परिलक्षित बजट में परिलक्षित हो रहा है।बचाव, उपचार व स्वास्थ्य पर होने वाला व्यय निश्चित रूप से हेल्थकेयर के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेगा। लगभग सारा का सारा बजट पब्लिक हेल्थ केयर के सुदृढ़ ढांचो व सुविधाओं पर केन्द्रित है तथा हेल्थकेयर के सभी स्तरों पर सुधार की बात की गयी है।यह निश्चित तौर पर पब्लिक हेल्थकेयर ढांचे व सुविधाओं में सुधार लायेगा जो कि स्वागतेय है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *