मुख्यमंत्री भूपेश ने किया देवगुड़ी परिसर का लोकार्पण

0
IMG-20210131-WA0037

मुख्यमंत्री भूपेश ने किया देवगुड़ी परिसर का लोकार्पण

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 जनवरी 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दंतेवाड़ा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्राकृतिक खूबसूरती के बीच दंतेवाड़ा जिले के गामावाडा गांव की देवगुड़ी पहुंचे। उन्होंने देवगुड़ी परिसर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णाेंद्धार कार्याें का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने देवगुड़ी परिसर के अवलोकन के दौरान वहां देवगुड़ी के आसपास के पत्थरों पर परंपरागत रूप से की गई रंग-बिरंगे चित्रकारी की सराहना की। उन्होंने यहाँ पर आंगा देव की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। बता दें कि बस्तर अंचल के ग्रामीणों की आस्था का बड़ा केंद्र देवगुडि़याँ हैं।मुख्यमंत्री बघेल ने देवगुड़ी के अवलोकन के बाद समाज प्रमुखों देवगुड़ी के गायता, पुजारी व सेवकों के साथ सादगीपूर्वक जमीन में बैठकर भोजन किया। इस मौके पर गामावाड़ा के महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने जिला प्रशासन के द्वारा गांव की खुशहाली के सतरंगी सूत्र में एनीमिया मुक्त गांव , मलेरिया मुक्त गांव , सुपोषित गांव , गन्दगी मुक्त गांव , सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण , शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव , शत-प्रतिशत् शिक्षित पंचायत , हर गांव की देवगुडि़यों का कायाकल्प आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक के जरिये प्रस्तुति दी। देवगुड़ी गामावाड़ा के समीप उपस्थित ग्रामीणों से वनोपज संग्रहण, धान खरीदी सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और उन्हें अन्य योजनाओं का भी लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के 143 गाँव में 13 करोड़ 05 लाख की लागत से देवगुडि़यों का विकास किया जा रहा है। गामावाडा देवगुडी परिसर में मुख्यमंत्री बघेल और विशिष्ट अतिथियों ने सल्फी पौधे का रोपण किया। इसी कड़ी में सीएम बघेल ने ग्राम पातररास में सभी छत्तीसगढ़िया समाज के परिसर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिसर छत्तीसगढ़ की धार्मिक संभावना के अनुरूप सर्व धर्म समभाव और एकता का मिसाल है।बताते चलें कि सभी छत्तीसगढ़िया समाजवाद परिसर का निर्माण ग्राम पातररास में बैलाडीला जाने वाले मार्ग के किनारे 18.42 एकड़ भूमि में किया जायेगा। इस परिसर में छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी समाजों के लिये अलग-अलग भवन निर्मित किये जायेंगे। परिसर में एक सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जायेगा। हर समाज के लिये भूमि आबंटन की जायेगी, ताकि हर समाज आपसी सामंजस्य से सामाजिक साधक समारोह का आयोजन कर सके। सामाजिक भवन निर्माण के लिये कुल 17 समाज ने आवेदन किया है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व व जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंड़ावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन,विधायक देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुन्दरराज पी., कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed