मोहरा (बेलतरा) में ध्वजारोहण संपन्न: मुख्यअतिथि रहे त्रिलोक श्रीवास
मोहरा (बेलतरा) में ध्वजारोहण संपन्न: मुख्यअतिथि रहे त्रिलोक श्रीवास
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जनवरी 2021
बेलतरा । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहरा में पूर्व माध्यमिक शाला में लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मुख्य आतिथ्य में एवं कांग्रेस नेता महेश मिश्रा राजेश सिंह गौड़ कौशल श्रीवास्तव के विशिष्ट अतिथि में तथा ग्राम के सरपंच श्रीमती मिथिला सिदार के अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने उपस्थित जनों को संबोधित किया एवं भारतीय गणतंत्र के आन बान शान के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहने की शपथ लेने का कहा इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश सिदार शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री तीर्थ राम लहरें दुर्गा सूर्यवंशी भागवत रजक मनीष वासुदेव सुजीत साहू कृष्णा यादव रामअवतार साहू श्रीमती धनेश्वरी श्रीवास श्रीमती कलिंदरी बाई सुकलाल रोहिदास विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वीडियो सूर्यवंशी नकुल केवट जागेश्वर साहू ग्राम पंचायत के सचिव संत राम नायक सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे ।