जेवियरस्कूल बिलासपुर के छात्र मास्टर शिखर अग्रवाल : सरकार के आमंत्रण पर गणतंत्रदिवस की परेड, रहे प्रधानमंत्री के बॉक्स में
जेवियरस्कूल बिलासपुर के छात्र मास्टर शिखर अग्रवाल : सरकार के आमंत्रण पर गणतंत्रदिवस की परेड, रहे प्रधानमंत्री के बॉक्स में
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जनवरी 2021
बिलासपुर । नगर वासियो के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि, सेंट जेवियरस्कूल बिलासपुर के छात्र मास्टर शिखर अग्रवाल को, भारत सरकार के आमंत्रण पर गणतंत्र दिवस की परेड, प्रधानमंत्री के बॉक्स से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | शिखर के CBSE क्लास 12 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमे उन्होंने न सिर्फ बिलासपुर अपितु,छत्तीसगढ़ में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया, इस हेतु भारतीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के उपरांत सम्मान समारोह में, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की गरिमामयी उपस्तिथि में, सम्मानित किया गया |
शिखर अग्रवाल को माननीय भूपेश बघेल जी, मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा भी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 5 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई, तथा इस उपलब्धि के लिए सेंट जेवियर स्कूलबिलासपुर के संचालक जी एस पटनायक द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई| शिखर का चयन IIT मुम्बई में हुआ है | समस्त सेंट जेवियर स्कूल परिवार बिलासपुर एवं बिलासपुरवासी शिखर की इस उपलब्धिपर गौरवान्वित है ।
तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है|