पंथी के साधक राधेश्याम बारले को मिला 2021 का पद्मश्री सम्मान

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जनवरी 2021

भिलाई के जाने माने पंथी के कलाकार डॉक्टर आर एस बारले के घर उस समय खुशी का माहौल हो गया जब गृहमंत्रालय भारत सरकार का एक फोन आया और बताया कि आपका नाम पंथी नृत्य व निर्देशन के क्षेत्र में पद्मश्री के चयनित किया गया है जिसकी घोषणा हम लोग करेंगे । ऐसा सुनते ही परिवार सहित उनके समर्थकों के फोन पे फोन से बधाईया का दौर चलता रहा।

संत शिरोमणि परमपूज्य गुरु घासीदास के उपदेशों ,संदेश,भाईचारा,सत्य अहिंसा,के साथ मनखे मनखे एक समान के विचारधारा को आम जनमानस तक पहुचाने में अहम योगदान दिया है। आज शाम को भारत सरकार की घोषणा हुई जिसमें पहला अवसर होगा कि सतनामी समाज के लिए पहला अवसर होगा जो पंथी नृत्य के कलाकार को दिया जाएगा।

पहली बार सतनामी समाज के व्यक्ति को मिला महत्व – पंथी नृत्य के लगातार विकास करने के कारण भारत सरकार के तरफ से छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज से सम्बंधित नृत्य जिसमे बाबा घासीदास के विचारों से पिरोया जाता है ।इसी कला के पारंगत कलाकार राधेश्याम बारले को यह सम्मान दिया जा रहा है।जिसमे पहली दफे सतनामी समाज को महत्व दिया गया।

मरौदा भिलाई निवासी है पंथी नर्तक डॉक्टर आर एस बारले ,1978 से पंथी कला में ही —- मूलतः पाटन के खोला गांव का रहना वाला 1987 से जब सिर्फ 12 साल का ही था तब अपने गांव के कुछ दोस्तो जोहान लाल कोठारी,देवसिंह भारती, पंचराम जांगड़े,शीतल कोठारी,हरप्रसाद डाहरे,के साथ सतनाम पंथी एवम सांस्कृतिक समिति के नाम से गुरुघासीदास बाबा के उपदेशों को लोगो तक पहुचने का कार्य शुरू किया जिसका आज दिल्ली के परेड में नाम गुजेगा ।

पूरे प्रदेश में पंथी के विकाश में किया काम,पंथी अकादमी के नाम से पंथी कलाकारों को दिया मंच — पूरे प्रदेश में धूम धूम कर पंथी के विकाश के लिए लगातार प्रयास किया जिसके फलस्वरूप सरकार की नजर में पद्मश्री के रूप में देखना की मजबूरी मिली।

भारत के पूरे प्रदेश में पंथी को ले जाने का गौरव — आकाशवाणी रायपुर के नियमित कलाकार राधेश्याम बारले ने अभी तक देश व प्रदेश के कई महोत्सव में पंथी के जलवे दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है ।लगभग 1200 मंचीय प्रस्तुति के माध्यम बाबा के उपदेशो को लोगो तक पहुचाने में सफल रहे ।

10 हजार लोगों को प्रशिक्षण भी, विभिन्न राज्यो तक पहुचने का तमगा भी — अपने पंथी कला के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगो को पंथी के बारीकियों व नाटक के माध्यम से लोगो को सिखाया गया।

इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा -सामाजिक चेतना संम्मान सहित ये भी राधेश्याम बारले को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2012 में गुरुघासीदास समाजिक चेतना सम्मान, 2016 में भंवर सिंह पोर्ट सम्मान 2008 में पंथी के लिए देवदास बंजारे सम्मान , सहित अनेक सम्मान से सम्मानित हुए है ।

राकेश तिवारी, पद्मश्री अनुपरंजन पांडेय, दिनेश जांगड़े, सुश्री अमृता बारले, निर्मल कोसरे, भूपेंद्र चाणक्य, बीरेंद्र टंडन, पवन बंजारे, रोहित कोसरिया, खेमचंद, उदय कोसरे, तारण कोसरे, जगमोहन टंडन, गीता बंजारे सहित कला क्षेत्र सहित जनप्रतिनिधियो का बधाई लगातार मिलता रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *