प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन का अभिनव प्रयास : कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही हमारी बालिकायें
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन का अभिनव प्रयास : कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही हमारी बालिकायें
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जनवरी 2021
धमतरी । आज बालिका दिवस पर धमतरी के प्रथम एडुकेशन संस्थान ने गरिमामय आयोजन किये । बसंत विश्नोई ने कहा कि आज बालिकाओ ने यह साबित कर दिया है कि हम भी किसी से कम नही है। इनको साबित करने में हमारी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहा है। जैसे हॉस्पिटालिटी, हेल्थकेयर, ब्यूटी पार्लर, ऑटोमोबाइल, प्लम्बर , इलेक्ट्रिकल, वेल्डिंग एवं उद्यमिता विकास की ट्रेनिंग करके बालिकाएं अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो रहे है,एक और बात है कि हमारे दिव्यांग बालिकाओ ने भी उद्यमिता विकास के ट्रेनिंग कर वे अपने भविष्य संवार रहे है।
इस अवसर पर मोतीलाल देवांगन(स्टेट हेड), हरेश साहू, विद्यासागर चौहान, वर्षा मत्स्यपाल, भोजराम साहू अमित यदु, पवन साहू, दुलेश्वर साहू , चंद्रकांत देवांगन और मैं बसंत विश्नोई की ओर से सभी बालिकाओ को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई हो।
कोर्स करने हेतु इच्छुक हितग्राही संपर्क करें- 9630559419(बसंत विश्नोई)