पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष नियुक्त
पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष नियुक्त
भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जनवरी 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अहमदाबाद –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के बाद मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें इस मंदिर न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है , न्यास के रिकार्ड के अनुसार मोदी न्यास के आठवें अध्यक्ष बने हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर के नये अध्यक्ष हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा था। प्रधानमंत्री मोदी ने जिम्मेदारी संभालते हुये सोमनाथ ट्रस्ट टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के आधारभूत संसाधनों सहित श्रद्धालुओं की सुविधाओं का तेजी से विकास होगा। बता दें यह मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। पीएम मोदी जहाँ न्यास के अध्यक्ष बने हैं वहीं अन्य सदस्यों में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , संस्कृत के रिटायर्ड प्रोफेसर जे०डी० परमार , गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव प्रवीण लाहेरी और व्यापारी हर्षवर्द्धन नेवतिया 06 लोग ट्रस्टी बनाये गये हैं। ट्रस्ट मंडल में 08 सदस्यों की जगह है जिसमें फिलहाल दो जगह खाली है। इसमें एक केंद्र सरकार और एक राज्य सरकार का पद है। न्यासी भावी योजना पर चर्चा करने के लिये ट्रस्ट की आगामी बैठक सितंबर 2021 में होगी जिसमें 02 नये ट्रस्टी चुने जायेंगे।
केशुभाई पटेल के निधन से रिक्त थी जगह
पिछले साल अक्टूबर में न्यास के निवर्तमान अध्यक्ष गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष का पद रिक्त था. पटेल 16 सालों तक (2004-2020) इस न्यास के अध्यक्ष रहे थे. न्यास के रिकार्ड के अनुसार देसाई ने 1967 से 1995 तक न्यास के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी थी। बता दें कि सोमनाथ ट्रस्ट की पहली बैठक अक्टूबर 1949 में हुई जिसमें नवानगर के जाम साहब दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था ।