खाद्यमंत्री अमरजीत भगत आज रहेंगे मैनपाट दौरे पर

0

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत आज रहेंगे मैनपाट दौरे पर

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जनवरी 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत आज मैनपाट दौरे पर रहेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खाद्यमंत्री आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे पुलिस ग्राऊँड सिविल लाईन रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा मैनपाट के लिये प्रस्थान करेंगे। वहाँ पहुँचकर दोपहर 12ः30 बजे से मैनपाट के शैला रिजॉर्ट में मैनपाट कार्निवाल के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेंगे। यह रिसोर्ट यहाँ आने वाले सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बनाया गया है। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के साथ उड्डयन विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का भी मैनपाट तक साथ रहेंगे। उनसे खाद्यमंत्री मैनपाट में जल्द हवाई सेवा शुरू करने हेतु चर्चा करेंगे। यहाँ से उड्डयन सचिव ग्राम केसरा में हवाई पट्टी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करेंगे जबकि खाद्यमंत्री शैला रिज़ॉर्ट के लिये रवाना होंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मैनपाट के लिये जल्दी ही हवाई सेवा शुरू करने के प्रयास तेज़ कर दिया है। मैनपाट के ग्राम केसरा में हवाई पट्टी के निर्माण द्वारा यहाँ सैलानियों को आकर्षित करने की पहल की जा रही है। हवाई सेवा शुरू होने से यहाँ तक पहुँचने के लिये यात्रा में लगने वाले समय की बचत होगी। छत्तीसगढ़ का हिल स्टेशन मैनपाट पर्यटन की दृष्टि से विशिष्ट स्थान रखता है। हवाई सेवा शुरू होने से बाहर से आने वाले सैलानियों के लिये सुविधा हो जायेगी। सैलानियों को आकर्षित करने के लिये भूपेश सरकार लगातार प्रयासरत है, केसरा में हवाई पट्टी का निर्माण सरकार के उद्देश्य की पूर्ति में सहायक साबित होगा। शैला रिसोर्ट में बैठक लेने के बाद खाद्यमंत्री भगत सायं 06:00 बजे कार द्वारा मैनपाट से अम्बिकापुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *