टीम चंचला समाजसेवी का क्रिसमस पर वृद्धाश्रम में अदभुत व अनुकरणीय कार्य

0

टीम चंचला समाजसेवी का क्रिसमस पर वृद्धाश्रम में अदभुत व अनुकरणीय कार्य

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 दिसंबर 2020

रायगढ़। कुछ हटकर कर गुजरने की तमन्ना रखने में अग्रणी व समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली दिव्यांग चंचला पटेल और विभु अग्रवाल ने क्रिसमस एवं न्यू ईयर कासेलिब्रेशन को यादगार ढंग से वृद्ध आश्रम में मनाया। उनके इस पुनीत कार्य में अरविंद पटेल और शालिनी अग्रवाल ने भी अपना योगदान दिया। वहां बुजुर्गों से केक कटवाया गया और फिर सब ने मिलकर स्वल्पाहार किया। इस सब कार्य में बुजुर्गों की चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी इसी तरह सभी बुजुर्गों ने मिलकर आशीर्वाद दिया और इस नेक पहल की सराहना करते हुए फिर आने को उन्होंने कहा। तत्पश्चात् वहां जिनको तकलीफ थी, उनको दवा दी गई ताकि उनका घाव जल्दी भर सके और घाव की देखरेख कैसे करनी है उसका परीक्षण भी किया गया। वहीं दिव्यांग चंचला पटेल और विभु अग्रवाल का मानना है कि यह छोटे-छोटे पल की खुशियां हमारे प्रयास से किसी के चेहरे पर खुशी आती है तो यह हमारा सौभाग्य है। भविष्य में भी इस तरह का प्रयास हम करते रहेंगे।

चर्चा के दौरान चंचला ने बताई 25 दिसंबर क्रिसमस की उपलक्ष में यह कार्यक्रम रखा गया जिससे वृद्धा आश्रम में विभु अग्रवाल और चंचला पटेल एवं अरविंद पटेल के द्वारा यह कार्यक्रम की गई और शालिनी अग्रवाल भी वहां उपस्थित थी हमारा यह मकसद है कि यह बृद्ध लोग भी इस खुशी के अवसर पर ना छूटे कह कर इनको थोड़ी सी खुशी देने की कोशिश की गई जिससे हमें भी खुशी मिली यहां पर आकर हमें बहुत ही सुकून मिले इन लोगों के साथ समय कर इनकी खुशी से हमारी खुशी है और इनको दवा भी दिये जिससे घाव ठीक हो सकती और उनको किस तरह से उपचार करें घाव का देखरेख करें उसके बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *