मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की चार बड़ी घोषणायें

0

मुख्यमंत्री बघेल ने की चार बड़ी घोषणायें

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 दिसंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भिलाई – आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर भिलाई के सुपेला स्थित सतनाम भवन में गुरू घासीदास सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार बड़ी घोषणायें की है जिनमें 01. नया रायपुर मे गुरु घासीदास संग्रहालय एवं शोध पीठ स्थापित होगा। 02. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति के छात्र- छात्राओं के लिये 200 सीटर हॉस्टल बनेगा। 03.पंथी नृत्य के जाने माने कलाकार स्वर्गीय श्री देवदास बंजारे के नाम पर राज्य स्थापना दिवस पर पंथी नृत्य पुरस्कार दिया जायेगा। 04. जांँच की सुविधा बढ़ाने के लिये डाइग्नोस्टिक सेंटर आरंभ किये जायेंगे जिनका नाम मिनीमाता के नाम पर होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा का महान संदेश मनखे मनखे एक समान है , यह समानता का सिद्धांत हमारे संविधान का भी अहम हिस्सा है। बाबा जी ने आज से ढाई सौ साल पहले अहिंसा और सत्य का संदेश दिया जो उद्देश्यपूर्ण जीवन का मूल स्रोत है। महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों पर चलकर देश को आजादी दिलाई , बाबा साहब अंबेडकर ने जब हमारे संविधान का निर्माण किया जो उन्होंने संविधान में समानता की मूल भावना शामिल की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ बाबा गुरु घासीदास जी के दिखाए हुये आदर्श पर चल रहा है। हमारा छत्तीसगढ़ का समाज समतामूलक समाज है। हम सब यहां प्रेम और सद्भाव से रहते हैं। बाबा गुरु घासीदास ने हमें प्रेम, अहिंसा, सत्य और करुणा का संदेश दिया है इन्हीं संदेशों पर चलकर छत्तीसगढ़ लगातार तरक्की और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव विधायक भुनेश्वर बघेल सहित सतनाम समाज के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *