सिलघट में तीन महापुरुषों की प्रतिमा का अनावरण कल, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे वर्चुवली

0

सिलघट में तीन महापुरुषों की प्रतिमा का अनावरण कल, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे वर्चुवली

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 दिसंबर 2020


रायपुर। बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. नाथूराम टिकरिहा, स्व सुकलाल टिकरिहा एवं समाजसेवी स्व. गोकुल प्रसाद टिकरिहा की प्रतिमा का अनावरण समारोह शनिवार 19 दिसंबर को आयोजित किया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल उपस्थिति देकर तीनों मूर्तियों का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद छाया वर्मा करेंगी। बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा विशिष्ट अतिथि होंगे।

अनावरण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में योगानंद टिकरिहा, आदित्य टिकरिहा, सरोज हथमल, बिमला टिकरिहा, जिला पंचायत बेमेतरा के सभापति राहुल योगराज टिकरिहा व बेरला जनपद पंचायत की सभापति पूजा टिकरिहा समेत टिकरिहा परिवार के सभी सदस्य व ग्राम पंचायत सिलघट के नागरिक शामिल रहेंगे। ग्राम पंचायत सिलघट के अध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, उपसरपंच अश्वनी वर्मा तथा सरपंच संध्या टिकरिहा ने समस्त जनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। अनावरण समारोह के संचालन में ग्राम पंचायत सिलघट के पंच बैशाखु निषाद, राजेश वर्मा, सावित्री चौहान, सेवाराम वर्मा, ललिता निषाद, सीमा साहू, मुन्नी ध्रुव, नेतराम निषाद, प्रीति निषाद, रेखा बारले, कल्पना साहू, अनिता साहू एवम ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता होगी।

गांव के गणमान्य नागरिक ललित टिकरिहा, अनिल टिकरिहा, पवन टिकरिहा, असीम टिकरिहा, टोपसिंह टिकरिहा, भूपेंद्र टिकरिहा, शिवकुमार टिकरिहा, परमानंद टिकरिहा, मनोहर टिकरिहा, शेखर टिकरिहा, ऋतेश टिकरिहा समेत अन्य जन समारोह के गरिमामय आयोजन में जुटे हुए है। समारोह शनिवार को दोपहर 12 बजे आरम्भ होगा। गौरतलब है कि सिलघट बेरला ब्लाक का महत्वपूर्ण गांव है जहां से शिक्षा, व्यवसाय व समाजसेवा के क्षेत्र में अभिनव आयाम देने वाले अनेक विभूतियों ने जन्म लिया और विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा बिखेरी। इन्हीं पुरखों की याद को जीवंत बनाये रखने के लिए तीनों महापुरुषों का प्रतिमा अनावरण का निर्णय लिया गया, ताकि आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा लेकर समाज व देशसेवा की नई इबारत गढ़े।
महापुरुषों को सादर नमन,,,

About The Author

एक ही दिन रारायपुर :- राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए प्रियंका गांधी भी इसी दिन एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. दोनों दल आमसभा की तैयारी को लेकर पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को ही योगी आदित्यनाथ सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भी सभा लेंगे. 22 अप्रैल को सतपाल महाराज की भी चुनावी सभा चिरमिरी में प्रस्तावित है. मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमर्दा के सागर ग्राउंड में 21 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे बड़ी आमसभा करेंगे. इसी दिन डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मोहड़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 2 बजे एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका का दौरा कार्यक्रम तय हो चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहड़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी ले लिया है.  उल्लेखनीय की गत सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खैरागढ़ में एक बड़ी चुनावी आमसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब कुछ दिन ही शेष रहने के कारण भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी है. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारकों के अलावा बागेश्वर धाम से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेंगे. बताया गया कि वे भी कोरबा, चिरमिरी के हिन्दुवादी संगठनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.जनांदगांव में योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी गरजेंगे…आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की भी हो रही इंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

एक ही दिन रारायपुर :- राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए प्रियंका गांधी भी इसी दिन एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. दोनों दल आमसभा की तैयारी को लेकर पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को ही योगी आदित्यनाथ सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भी सभा लेंगे. 22 अप्रैल को सतपाल महाराज की भी चुनावी सभा चिरमिरी में प्रस्तावित है. मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमर्दा के सागर ग्राउंड में 21 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे बड़ी आमसभा करेंगे. इसी दिन डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मोहड़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 2 बजे एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका का दौरा कार्यक्रम तय हो चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहड़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी ले लिया है.  उल्लेखनीय की गत सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खैरागढ़ में एक बड़ी चुनावी आमसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब कुछ दिन ही शेष रहने के कारण भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी है. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारकों के अलावा बागेश्वर धाम से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेंगे. बताया गया कि वे भी कोरबा, चिरमिरी के हिन्दुवादी संगठनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.जनांदगांव में योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी गरजेंगे…आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की भी हो रही इंट्री