भूपेश सरकार के 2 वर्ष : बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के,रविंद्र चौबे ने बताई उपलब्धियां
भूपेश सरकार के 2 वर्ष:बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के,रविंद्र चौबे ने बताई उपलब्धियां
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 दिसंबर 2020
बिलासपुर । प्रदेश शासन के 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर आज जल संसाधन एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि 15 साल में भाजपा ने प्रदेश की जल जंगल जमीन बेचने का 15 साल भाजपा के कुशासन में कुशासन से त्रस्त पर हमारा छत्तीसगढ़ शोषण व भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था । यहां का लोहा कोयला बिजली-पानी बाजार बन गया था छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जिस मुद्दों पर जनता ने हमारी सरकार बनाई हम उन सभी मुद्दों को पूरा किया गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के अनुरूप पूरे प्रदेश में आर्थिक विकास के रास्ते तय किया । रविंद्र चौबे ने प्रदेश सरकार के 2 साल का काम का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि कि बात है अभिमान की छत्तीसगढ़िया के स्वाभिमान की चर्चा पूरे देश में आज हो रही है लगातार छत्तीसगढ़ की अस्मिता के साथ ही 2 साल हमारी सरकार के बेमिसाल थे आज प्रार्थना सभा भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए रवींद्र चौबे ने कई सवालों के जवाब दिए । कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शुरू में छत्तीसगढ़ की कल्पना समृद्धि छत्तीसगढ़ की कल्पना 2 साल में प्राप्त करने की और हम अग्रसर हैं ।
जिन बातों को लेकर चुनाव लड़े जन घोषणा पत्र में किए गए जनता से फायदे हम पूरा कर रहे हैं अब अमल हो रहा है अल्फा भजनिया से लेकर उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति तीज त्यौहार खान पान रहन सहन और इन सब को साकार करने का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कर रही है । आज पत्र वार्ता में मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के खुशहाली हर गरीब के घर तक पहुंचने का काम किया है राज्य की पहली सरकार है यह देश की पहली राज्य सरकार है जिन्होंने गरीबों का गोबर खरीदा और गोदनवा योजना के तहत गांव की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का काम किया है महिला समूह खोया प्रदेश की युवा सभी को आत्मनिर्भर बनाने का काम हमारी भूपेश बघेल की सरकार कर रही है आज शहर प्रवास के दौरान कांग्रेस जनों से भी कृषि मंत्री रविंद्र चौबे प्रार्थना भवन में विधायक शैलेश पांडे महापौर रामसरन यादव अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक, विजय केसरवानी, अभय नारायण राय आदि मौजूद थे ।