Chandrayaan-2: ISRO ने खोज निकाला विक्रम लैंडर, संपर्क साधने की कोशिश

9

भुवन वर्मा, बिलासपुर 8 सिंतबर 2019।

इसरो (ISRO) को चांद पर विक्रम लैंडर की स्थिति का पता चल गया है. ऑर्बिटर ने थर्मल इमेज कैमरा से उसकी तस्वीर ली है. हालांकि, उससे अभी कोई संचार स्थापित नहीं हो पाया है. ये भी खबर है कि विक्रम लैंडर लैंडिंग वाली तय जगह से 500 मीटर दूर पड़ा है. चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर में लगे ऑप्टिकल हाई रिजोल्यूशन कैमरा (OHRC) ने विक्रम लैंडर की तस्वीर ली है.

अब इसरो वैज्ञानिक ऑर्बिटर के जरिए विक्रम लैंडर को संदेश भेजने की कोशिश कर रहे हैं ताकि, उसका कम्युनिकेशन सिस्टम ऑन किया जा सके. इसरो के विश्वस्त सूत्रों ने aajtak.in को बताया कि बेंगलुरु स्थित इसरो सेंटर से लगातार विक्रम लैंडर और ऑर्बिटर को संदेश भेजा जा रहा है ताकि कम्युनिकेशन शुरू किया जा सके.

इसरो प्रमुख के सिवन ने बताया कि हमें विक्रम लैंडर के बारे में पता चला है, वह चांद की सतह पर देखा गया है. ऑर्बिटर ने लैंडर की एक थर्मल पिक्चर ली है. लेकिन अभी तक कोई संचार स्थापित नहीं हो पाया है. हम संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.

भविष्य में विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर कितना काम करेंगे, इसका तो डेटा एनालिसिस के बाद ही पता चलेगा. इसरो वैज्ञानिक अभी यह पता कर रहे हैं कि चांद की सतह से 2.1 किमी ऊंचाई पर विक्रम अपने तय मार्ग से क्यों भटका. इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि विक्रम लैंडर के साइड में लगे छोटे-छोटे 4 स्टीयरिंग इंजनों में से किसी एक ने काम न किया हो. इसकी वजह से विक्रम लैंडर अपने तय मार्ग से डेविएट हो गया. यहीं से सारी समस्या शुरू हुई, इसलिए वैज्ञानिक इसी प्वांइट की स्टडी कर रहे हैं.

इसके अलावा चांद के चारों तरफ चक्कर लगा रहे ऑर्बिटर में लगे ऑप्टिकल हाई रिजोल्यूशन कैमरा (OHRC) से विक्रम लैंडर की तस्वीर ली जाएगी. यह कैमरा चांद की सतह पर 0.3 मीटर यानी 1.08 फीट तक की ऊंचाई वाली किसी भी चीज की स्पष्ट तस्वीर ले सकता है.

About The Author

9 thoughts on “Chandrayaan-2: ISRO ने खोज निकाला विक्रम लैंडर, संपर्क साधने की कोशिश

  1. I’m the owner of JustCBD label (justcbdstore.com) and I’m presently seeking to grow my wholesale side of company. It would be great if anybody at targetdomain is able to provide some guidance 🙂 I considered that the most suitable way to do this would be to connect to vape shops and cbd retailers. I was hoping if anyone could recommend a dependable website where I can get CBD Shops Business Data I am already checking out creativebeartech.com, theeliquidboutique.co.uk and wowitloveithaveit.com. On the fence which one would be the very best option and would appreciate any guidance on this. Or would it be simpler for me to scrape my own leads? Suggestions?

  2. Oh my goodness! Impressive article dude! Thank you so much, However I am encountering problems with your RSS. I don’t know the reason why I cannot subscribe to it. Is there anybody getting similar RSS issues? Anyone that knows the solution will you kindly respond? Thanx!!

  3. It’s difficult to find knowledgeable people for this topic, however, you sound like you know what you’re talking about! Thanks

  4. Oh my goodness! Amazing article dude! Thank you so much, However I am having problems with your RSS. I don’t understand why I cannot join it. Is there anyone else getting similar RSS issues? Anyone that knows the answer can you kindly respond? Thanx!!

  5. You made some really good points there. I checked on the net for additional information about the issue and found most people will go along with your views on this web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *