अमेरिका में अब डेमोक्रेटिक धारा

0
FD26617D-273D-4E13-93A4-F30A58888914

अमेरिका में अब डेमोक्रेटिक धारा

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 नवम्बर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

वाशिंगटन — लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं और व्हाईट हाऊस की कमान डेमोक्रैटिक उम्मीद्वार जो बिडेन के हाथ लगी है। उन्होंने रिपब्लिकन कैंडिडेट और निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ते हुये व्हाईट हाऊस अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही ट्रंप 1990 के बाद सिर्फ़ एक कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति रहने वाले पहले राष्ट्रपति बन गये हैं। इससे पहले ट्रंप ने ख़ुद को गलत तरीक़े से विजेता घोषित कर दिया था। उन्होंने वोटों की गिनती में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, लेकिन चुनाव में छेड़छाड़ से जुड़े कोई सबूत वो नहीं दे पाये।

जीत के बाद जो बिडेन ने ट्वीट किया, ”अमेरिका, आपने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिये मुझे चुना, इससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आगे का काम मुश्किल जरूर है लेकिन मैं आपसे वादा करता हूंँ, मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति बनूंगा-भले ही आपने मुझे अपना मत दिया हो या नहीं। आपने मुझमें जो भरोसा जताया है, मैं उसे कायम रखूंँगा। वहीं उपराष्ट्रपति के लिये चयनित भारतीय मूल की कमला हैरिस ने ट्वीट में लिखा है, “मेरे और जो विडेन के लिये ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण था. ये अमेरिका की आत्मा के बारे में और हमारे लड़ने की इच्छाशक्ति के बारे में था। हमें आगे बहुत काम करना है, चलिये शुरू करते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *