सचिव अभय के आतंक से नतमस्तक है प्रशासनिक अमला, नही सुनते आयोग के अध्यक्ष की बात भी, ऑफिस में हाजिरी मात्र आधा घंटे की..

0
FB_IMG_1567844812136

भुवन वर्मा, बिलासपुर 7 सितंबर 2019

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य पदमा चन्द्राकर ने आज राज्य महिला आयोग के सचिव को लेकर बड़ा खुलासा की है उन्होंने कहा मै माननीय कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के माननीय अध्यक्ष जी से दूरभाष से बात कर एक प्रकरण में सुनवाई मामले में अनुमोदन ली इस बारे में मंत्री जी के निजी सचिव गर्ग जी ने महिला आयोग के सचिव अभय देवांगन को बताया की मंत्री जी से सदस्य महोदया की बात हो गई है सुनवाई की तारीख तय कर दीजिए उसके बाद मैं भी लिखित में लेटर दी फिर भी माननीय कैबिनेट मंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग माननीय अध्यक्ष महोदया के बात की अव्हेलना सचिव अभय देवांगन ने किया पदमा चंद्राकर ने कहा कि हर बार ये सचिव ऐसे ही करते है। एक तो आफिस सिर्फ आधे घंटे के लिए आते है हर जिलो से महिलाओ के ढेरों आवेदन है लेकिन महिलाओं कीं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है ना तो निरीक्षण कर पा रहे है। पदमा चंद्राकर ने बताया कि आयोग में सचिव अभय देवांगन सिर्फ लंच करने आते है और सिर्फ एक दिन में 5 फाइल देखने की बात करते है।जिसकी बजह से सचिव के क्रियाकलापों की वजह से महिला आयोग से महिलाओं को न्याय नही मिल पा रहा है।पदमा चन्द्राकर ने सरकार व शासन से अनुरोध की है मामले को गंभीरता से लेते हुवे सचिव अभय देवांगन के ऊपर शख्त से शख्त कार्यवाही करें जिससे महिला आयोग में पड़े महिलाओं के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही व सुनवाई हो सके ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed