तखतपुर में होगा एस डी एम कार्यालय स्थापना,तीज मिलान में शामिल हुए भुपेश बघेल,,

0
IMG_20190907_142020-1024x530

भुवन वर्मा, बिलासपुर 7 सितंबर 2019

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीजा मिलन समारोह में शामिल होने शनिवार को तखतपुर पहुँचे। हाई स्कूल के ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि ठाकुर ने सीएम का भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, कि विधायक रश्मि सिंह समेत सभी तीजहरिनों को बधाई देते हुए कहा, कि तीज की परंपरा हमारी पहचान है, पुरानी सरकार ने इस कभी ध्यान नही दिया, हमने एक दिन की छुट्टी की घोषणा की, मुख्यमंत्री निवास को तीज मनाने बहनों के लिए खोला गया। ये सरकार आम जनता की सरकार है। कुपोषित बच्चों पर सरकार सजग है, हमने स्वस्थ छत्तीसगढ़ का सपना देखा है। हमारी सरकार ने किसानो के क़र्ज़ के बोझ को कम किया, वही पचीस सौ में धान ख़रीदी की गई, इतना ही नहीं किसानो की जो भी समस्या है, उसे जल्द ही दूर किया जाएगा। पानी की समस्या दूर करने की पूरी तैयारी है, गायों को रोड में छोड़ा जाता है, उनकी भी व्यवस्था कर लिया गया है। गौठान योजना किसानो के लिए है। देश की आर्थिक वयस्था चरमरा गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कोई परेशानी नहीं, यहाँ विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आएगी।

उन्होंने विधायक रश्मि सिंह की मांग को पूरा करते हुए, एसडीएम कार्यालय, डेयरी पाठ्यक्रम, अगले साल बजट में कन्या महाविद्यालय, सकरी में महाविद्यालय के साथ बाक़ी माँगो को भी पूरा करने का आश्वासन दिया।

सीएम ने अमित जोगी के बेहतर इलाज में हुई देरी के सवाल पर कहा, कि कैदी के इलाज का मामला जेल प्रशासन का है।

तीज की छुट्टी के लिए तखतपुर विधानसभा से मुख्यमंत्री जी को पंद्रह सौ पोस्ट कार्ड के साथ धन्यवाद दिया गया। विधायक रश्मि आशीष सिंह ने छत्तीसगढ़ी में भाषण देते हुए कहा, कि भूपेश भैया के तीज कार्यक्रम रायपुर में शामिल हुई थी, जहां तीज में भाई बहन परिवार जैसे आत्मीयता से मनाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed