एम्स रायपुर से डिस्चार्ज होने के उपरांत विजय बघेल नई दिल्ली रवाना : एम्स नई दिल्ली में होगा परीक्षण एवं चिकित्सा जांच
भुवन वर्मा बिलासपुर 6 नवंबर 2020
रायपुर । कुर्मी संझा रायपुर 2020 के संयोजन समिति के पूरन बैस सहित प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य लाभ के लिए दिल्ली जाने के पहले सांसद दुर्ग व कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल से रायपुर विमानतल पर भेंट कर , उनके स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी गई।
विदित हो कि, विगत दिवस विजय बघेल का स्वास्थ्य खराब हो गया था और उन्हें गहन चिकित्सा के लिए एम्स रायपुर में भर्ती किया गया। आज दोपहर एम्स रायपुर से डिस्चार्ज होने के उपरांत वे नई दिल्ली प्रवास पर निकले जहां उनके एम्स नई दिल्ली में पुनः सघन परीक्षण एवं चिकित्सा की जाएगी।
पारिवारिक जनों एवं समाज के ललित बघेल, पूरन सिंह बैस, केएल वर्मा, शशिकांत बघेल, प्रकाश चंद्राकर, कमल वर्मा, डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर, ललित काकडे, सुदर्शन वर्मा और पीयूष बैस ने भेंट कर स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी।..
Compete to Win Big – Play Now! Lucky cola