नवीन गठित सहकारी समितियों में धान उपार्जन केन्द्र खोलने एवं खरीदी की तैयारी पूर्ण कर लिया जावें – डा0 प्रेमसाय सिंह टेकाम

0

नवीन गठित सहकारी समितियों में धान उपार्जन केन्द्र खोलने एवं खरीदी की तैयारी पूर्ण कर लिया जावें – डा0 प्रेमसाय सिंह टेकाम

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 नवम्बर 2020

नया रायपुर । सहकारिता विभाग द्वारा संचालित कृषक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक दिनांक 5 नवंबर को नया रायपुर में विभागीय मंत्री डा0 प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर भी मौजूद रहें। बैठक में सहकारिता मंत्री डा0 प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेष के 25 जिलों के 1280 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का पुर्नगठन करते हुए अतिरिक्त 725 नवीन सहकारी समितियों के गठन कर दिया है। प्रदेश में सहकारी समितियों की संख्या 1333 से बढ़कर 2058 हो गया है। जिन नवीन समितियों में धान उपार्जन केन्द्र नही है, उसमें उपार्जन केन्द्र खोलने की कार्यवाही पूर्ण कर लिया जावें और इसकी कार्यप्रणाली को पूर्ण कम्प्यूटरीकृत सेवा से जोड़ा जावें। ताकि किसानों को और सुगमता से ऋण तथा खाद-बीज उपलब्ध हो सकें।छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय के परिपालन में प्रदेष में 5 नवीन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के गठन हेतु अपेक्स बैंक द्वारा तैयार कार्य योजना षासन को प्रस्तुत कर दिया गया। राज्य शासन से अनुमोदन उपरांत नाबार्ड एवं रिजर्व बैंक स्तर पर नवीन सहकारी बैंकों का गठन किया जा सकेगा। कवर्धा सहकारी शक्कर कारखानों में पीपीपी माडल से एथेनाल प्लाट की विभागीय तैयारी के निर्देष दिया गया। भूपेश सरकार की धान एवं गन्ना से एथेनाल उत्पादन की योजना के क्रियान्वयन से प्रदेष में गन्ने का रकबा बढेगा और अर्थव्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगा। छत्तीसगढ़ के किसानों का आमदनी का मुख्य जरिया खेती-बाड़ी के अलावा वनोपज संग्रहण, मछली पालन, पशुपालन एवं कुटीर उद्योग है। भूपेश सरकार इन क्षेत्रों से किसानों की आय दुगुनी करने की दिषा में कार्य कर रही है। करोना काल में भी सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय जैसे महत्वाकांक्षी योजना का प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन किया है। इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल राशि 4500 करोड़ का हस्तांतरण किसानों के खातें में किया जा चूका है। गौपालकों, किसानों एवं खेतीहर मजदूरों से गौठानों में 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर क्रय किया जा रहा है और सरकार द्वारा सहकारी बैंकों के माध्यम से हितग्राहियों के बचत खातें में लगभग 25 करोड़ का भुगतान किया जा चूका है। खरीदे गये गोबर से महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन और पैकेजिंग किया जाने लगा है। वर्मी कम्पोस्ट क्रय हेतु समितियों से रबी सीजन 2020-21 से ही ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध है। इससे राज्य में जैविक खेती एवं पशुधन को बढ़ावा मिलेगा। धान खरीदी व्यवस्था को अधिक सुगम बनाये जाने के लिए उपार्जन केन्द्रों में फड़, चबुतरा, षेड एवं गोदामों का निर्माण करें।

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में मेरे दीर्धकालीक और निःस्वार्थ सेवाओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने ठाकुर प्यारे लाल सिंह पुरस्कार से मुझे सम्मानित किया है। इसके लिए मै आप सबका ह्दय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। बैठक में सचिव सहकारिता श्री आर0प्रसन्ना पंजीयक सहकारी संस्थाएं,छ0ग0श्री हिमषिखर गुप्ता मार्कफेड प्रबंध संचालक श्री अंकित आनंद अपर पंजीयक रितेश दोषी अपर पंजीयक श एच0के0नागदेव]अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक के0एन0कान्डे संयुक्त पंजीयक, उप पंजीयक, सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ एवं विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *