मरवाही उपचुनाव में कल दो डाक्टरों के बीच होगी मुकाबला

0

मरवाही उपचुनाव में कल दो डाक्टरों के बीच होगी मुकाबला

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 नवम्बर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मरवाही — छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से रिक्त हुये विधानसभा क्रमाँक 24 मरवाही सीट उपचुनाव के लिये कल तीन नवंबर को मतदान होना है। कल मतदान दिवस को मरवाही विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के०के० ध्रुव और भाजपा प्रत्याशी डा० गंभीर के बीच सीधा मुकाबला है क्योंकि नामांकन रद्द होने के बाद जोगी कांग्रेस ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला लिया है। जोगी कांग्रेस के धरमजीत सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्व. अजीत जोगी को अपमानित करने वालों के खिलाफ जोगी परिवार को न्याय दिलाना है। हमारे दल अलग हैं लेकिन इस मुद्दे पर दिल अलग नहीं है। कोई कुछ बोले उसकी परवाह नहीं करता। इस बार मरवाही सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने डाक्टरों को टिकट दिया है। जोगी के इस गढ़ में कांग्रेस जहाँ एक ओर “मिशन 70” देख रही है वहीं भाजपा भी इस सीट को हासिल करने में कोई कसर नही छोड़ रही है। अब देखना यह है कि यहाँ के मतदाता सत्ता किसके हाथों में सौंपते हैं। मरवाही उपचुनाव को लेकर 286 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिसमें 237 मूल मतदान केंद्र एवं 49 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान सुबह 07:00 बजे से लेकर शाम 06:00 बजे तक होगा। क्षेत्र के कुल 191244 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 97397 महिला, 93843 पुरुष और 04 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदान केन्द्रों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। फर्जी मतदान समेत अन्य किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिये पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है वहीं बाहर से आये लोगों को मरवाही छोड़ने का आदेश दे दिया गया है। कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ में यह पहला चुनाव है , इसकी वजह से इस उपचुनाव में आयोग ने मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिये कई बदलाव किये हैं।
इस चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष तैयारी की गई है। मतदान से पहले सभी मतदान केन्द्रों को सैनिटाइज किया गया है। मतदान केंद्र में मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। ऐसे मतदाता जिनका तापमान ज्यादा रहेगा वो सबसे आखिरी में बचे हुये एक घंटे में ही मतदान कर सकेंगे। मतदाताओं को हाथ धोने के लिये मतदान केंद्र के एंट्री गेट पर साबुन पानी और सैनिटाइजर का बंदोबस्त भी रहेगा। पहली बार चुनाव में आम लोग भी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। वहीं, मतदाता ग्लब्ज पहनकर वोट डालेंगे। फिजिकल दूरी के लिये हर बूथ पर वर्गाकार डिब्बे बनाये जायेंगे। कतार में हर मतदाता के बीच छह फीट का फासला होगा। वहीं मरवाही उपचुनाव की मतगणना दस नवंबर को होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed