छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा : ठाकुर प्यारेलाल सिंह सहकारिता सम्मान 2020 बैजनाथ चंद्राकर को

0

छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा : ठाकुर प्यारेलाल सिंह सहकारिता सम्मान 2020 बैजनाथ चंद्राकर को

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 अक्टूबर 2020

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के पूर्व दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की है । जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के महान विभूतियों के स्मृति में अलग अलग क्षेत्र विशेष में विशिष्ट योगदान करने वाले विशिष्ट व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता है । इस वर्ष नवम्बर 2020 में राज्य अलंकरण पुरस्कार की गरिमा में घोषणा आज हो चुकी है । जिसमे कुल 19 अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा । वहीं
ठाकुर प्यारे लाल सिंह सहकारिता सम्मान ,सहकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए बैजनाथ चंद्राकर किशनगढ़ कवर्धा निवासी पूर्व विधायक एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक के अध्यक्ष को दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि सहकारिता के क्षेत्र में बैजनाथ चंद्राकर विगत तीन दशक से सतत कार्यरत हैं उनकी सहकारिता पर विशेष कार्य योगदान का मूल्यांकन वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार ने की है।
बैजनाथ चंद्राकर के सम्मान पर पुराने बिलासपुर जिले के मुंगेली, जांजगीर, कोरबा पेंड्रा गौरेला के समस्त शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई लगातार प्रेषित कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में अर्जुन तिवारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रामशरण यादव महापौर बिलासपुर, अटल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष पी सी सी, प्रमोद नायक जिला शहर अध्यक्ष, अरुण चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत, भुनेश्वर यादव , कृष्ण कुमार यादव,श्याम कश्यप वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य सहित अपैक्स बैंक के अनेक वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *