महान योगदान को पुण्य स्मरण करते हुए मनाई गई लोहपुरुष जयंती

0

महान योगदान को पुण्य स्मरण करते हुए मनाई गई लोहपुरुष जयंती

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 अकटुबर 2020

चकरभाठा । सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 146 जयंती के अवसर पर अनुराग विधा मंदिर चकरभाठा में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम मनाया गया । आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जो कि वर्तमान भारत के महान शिल्पी एवं व विखण्डित भारत को एकजुट करने वाले, बिस्मार्क आफ इंडिया, लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल के तेल चित्र में के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके ब्यक्तित पर विचार विमर्श के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार पटेल की जयंती पर “राष्ट्रीय एकता का सपथ ” लिया गया।अनुराग विधा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने अपने उध्बोधन में कहा कि “निःसन्देह स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी योद्धा व भारत सरकार के आधार स्तम्भ थे आजादी से पहले भारत की राजनीति में इनकी दृढ़ता और कार्यकुशलता ने इन्हें स्थापित किया और आज़ादी के बाद भारतीय राजनीति में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों को देश के अनुकूल बनाने की छमताओ ने सरदार पटेल का कद कॉफी बड़ा कर दिया।”कार्यक्रम मेंकृष्ण कुमार कौशिक अध्यक्ष अनुराग विधा मंदिर प्रबंधन समिति, प्रधानपाठिका श्रीमती मंजुला कौशिक, पार्षद लक्ष्मी नारायण ध्रुव, विनोद कुमार वर्मा राजकुमार यादव, राजा कलवानी नजीर खान, राज कुमार वर्मा,रवि कुमार श्रीवास्तव भागवत राव शिन्दे, आयुष कौशिक सहित गणमान्य नागरिक सहित अनेक जन मानस उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *