पदमा चंद्राकर द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह
गुरुजनों का हुआ सम्मान
भुवन वर्मा, 5 सितंबर 2019।
बिरगांव /रायपुर।आज शिक्षक दिवस के शुभअवसर में श्रीमती पदमा चन्द्राकर (छ,ग राज्य महिला आयोग सदस्य ) द्वारा बिरगांव नगर निगम के आडवाणी ओर्लिकन हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रचार्य मुकेश सिरमौर का सम्मान एवं स्टाफ के शिक्षक शिक्षिका का सम्मान सौल भेंट कर किया गया साथ में उपस्थित मंडल महामंत्री बालमुकुन्द राजपूत , मंडल उपाध्यक्ष मालिक राम साहू,बुनकर प्रकोष्ठ के जिला मिडिया प्रभारी जय देवांगन , पिछड़ा वर्ग के मंडल महामंत्री जुगल वर्मा, लोकेश साहू टिकेन्द सिन्हा ,लवेश चन्द्राकर व स्कूल के बच्चे मौजूद थे ।