अमेरिका में भी मनेगा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस

0

अमेरिका में भी मनेगा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

न्यूयॉर्क – एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 20 वीं वर्षगांठ है। हर साल राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस वर्ष राज्य के साथ- साथ सात समंदर पार अमेरिका में भी राज्य स्थापना दिवस का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। उत्तरी अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के संगठन नाचा (NACHA) (उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) द्वारा इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ राज्य में भी कार्यक्रमों को सीमित किया गया है।

नाचा द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनज नाचा ने छत्तीसगढ़ के 20 वें स्थापना दिवस को वर्चुअल मनाने का निर्णय लिया है। नाचा अपने गठन के कारण छत्तीसगढ़ी संस्कृति, भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने राज्य को सर्वोच्च संभव सम्मान देने के प्रयास से यह आयोजन कर रहा है। इसको नाचा के यू-ट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के माध्यम से भारतीय समयानुसार सुबह 06:30 बजे से सुबह 09:00 बजे तक प्रसारित किया जायेगा। नाचा पहली बार छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के कई लोगों को शामिल कर एक भव्य आभासी आयोजन करने जा रहा है। टीम ने इसकी वृहद रूपरेखा बनायी है जिसकी तैयारी अंतिम दौर में है।

संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से छत्तीसगढ़ के NRI इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। कार्यक्रम के लिये तैयार की गयी रूपरेखा के अनुसार यह वर्चुअल आयोजन दो दिनों का होगा। आयोजन के पहले दिन एक नवंबर को विशेष अतिथियों रुप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उईके, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके साथ सेनफ्रान्सिस्को में इंडिया के काउंसल जनरल डॉ. टीवी नागेंद्र प्रसाद और नापरविले सिटी के मेयर स्टीव क्रिस्को भी शामिल होंगे। स्पीकर के रूप में नाचा के अध्यक्ष गणेश कर, कवि पद्मभूषण सुरेंद्र दुबे, अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा, नाचा की संस्थापक दीपाली साराओगी, नाचा की जनरल सेक्रेटरी सोनल अग्रवाल और जीएसटी कमिश्नर अजय पांडे शामिल होंगे।

दूसरे दिन 02 नवंबर को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका वंदना विश्वास, नन्ही गायिका आरु साहू, लक्ष्मी करियारे, सूरज श्रीवास, राजेश सिंह, नीरज शर्मा, घनश्याम मिरझा, निर्मल कुमार, सुनिल मानिकपुरी और चंद्रकांत साहू गीत की प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोगों की नृत्य शैली जैसे सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य, शैला, भरिया को उजागर करेगा। इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में नाचा के विभिन्न प्रदर्शन भी शामिल होंगे। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सामुदायिक पुरस्कार होगा जो व्यक्तिगत या एसोसिएशन को दिया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। नाचा ने इस अवसर के लिए एक गीत तैयार किया है जो कि निश्चित रूप से पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय गीत बन जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *