बिहार विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण संपन्न
बिहार विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण संपन्न
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 अक्टूबर 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पटना — बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के लिये 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त उच्च सुरक्षा और कड़ी निगरानी के बीच मतदान संपन्न हुआ। पहले चरण में आठ मंत्रियों के साथ 952 पुरूष और 114 महिला प्रत्याशी समेत समेत कुल 1064 उम्मीद्वारों का राजनीतिक फैसला ईवीएम में कैद हो गया। राजनीतिक विश्लेषकों ने पहले चरण की 54 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा और बाकी 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना व्यक्त की है।
इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो अलग -अलग जगहों पर दो की मौत हो गई है। पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के संझौली थाना अन्तर्गत मतदान केंद्र संख्या 151 उदयपुर गांव में मतदान करने आये हीरा महतो (65 वर्ष) की मौत मतदान केंद्र पर हो गई। वहीं दूसरी मौत हिसुआ विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 258 फुलमा गाँव के भाजपा पोलिंग एजेंट कृष्ण कुमार सिंह की हार्ट अटैक के दौरान मौत हो गई। गया के बोधगया विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्षीय बालचंद यादव ने वोट देने के बाद ली अंतिम सांस।
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 123 काजीचक में वोट देकर घर लौटे बालचंद्र यादव (85 वर्ष) की घर में मौत हो गई। इसके अलावा पहले चरण के लिये जारी मतदान के बीच भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर में दो उम्मीद्वारों के समर्थक आपस में भिड़ गये। इससे पहले जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीने गांव में राजद प्रत्याशी व विधायक सरोज यादव के वाहन पर पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाये थे , इस हमले में विधायक को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
वहीं जिले के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय से बराड़ गांव जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज अधिकतर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की खबर सामने आयी। मतदान के दौरान कई जगहों पर बड़़ी संख्या में ईवीएम खराब मिलने की वजह से मतदाताओं में नाराजगी भी देखने को मिली , हालांकि शिकायत के बाद ईवीएम बदल दिया गया। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के बीच औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों द्वारा दो इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बरामद किये जाने की जानकारी मिली है।
इसके अतिरिक्त मतदान के दौरान औरंगाबाद में हादसा हो गया। चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिये पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ के रिजर्व पार्टी की गाड़ी केराप के धावा नदी पुल के पास पलट गयी। इस हादसे में ड्राईवर एवं सीआरपीएफ की छह महिला जवान घायल हो गयी , जिनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस बीच बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर दैतरा बाबा पुल के पास चुनाव कराने के लिये मतदान केंद्र पर जा रही आंगनबाड़ी सेविका माया देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गया नगर सीट से उम्मीदवार एवं बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ वाला मास्क पहनकर स्वराजपुरी रोड स्थित जीरादेई भवन के बूथ पर मतदान करने पहुंचे। इसे जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए डॉ. कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। जमुई जिले के 12 मतदान केंद्रों पर डीएम ने शाम 07:00 बजे तक वोटिंग के लिये अनुशंसा की। हालांकि यहाँ शाम 04:00 बजे तक ही मतदान होना था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यहाँ मतदान देर से शुरू हुआ था। बांका अमरपुर पुलिस ने बल्लिकित्ता गांव से निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी कुमार को हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की है. पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मतदान के दिन महागठबंधन के लिये वोट मांगे जो कि आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध है। कोरोना काल में मतदाताओं के लिये चुनाव आयोग की तरफ से आवश्यक निर्देश जारी किये गये थे। इस चरण में सबसे ज्यादा गया में 27 उम्मीद्वार जबकि सबसे कम पांँच उम्मीदवार बरबीघा सीट से चुनावी मैदान में रहे।
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये मतदान हुआ , सभी मतदान केंद्रों पर एक हजार मतदाता मतदान में शामिल हुये , पहले चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 थी। मतदाताओं को मास्क, गमछा या तौलिया से मुंह ढँककर मतदान के लिये जाना पड़ा , हालांकि पहचान जाहिर करने के लिये थोड़ी देर के लिए उन्हें हटाना पड़ रहा था। केंद्रों पर थर्मल थर्मामीटर से मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांँच हुई , उनके हाथ सेनिटाइज कराये गये और इसके बाद ग्लब्स पहनाकर मतदान कराया गया। मतदान दिवस मतदाता में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने पर मतदाता को टोकन के साथ साथ कोरोना संक्रमित और क्वॉरंटीन में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान के अंतिम घंटे में मतदान करने की व्यवस्था की गई थी।
कोरोना महामारी की वजह से मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया। पहले चरण का मतदान मतदान सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक हुआ। हालांकि 04 सीटों पर दोपहर 03:00 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 04:00 बजे तक और 05 सीटों पर शाम 05:00 बजे तक मतदान हुआ। इसके साथ ही 80 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिये पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को सैनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिये मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराया गया था।चुनाव के पहले चरण में हाईप्रोफाइल उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष राजद के उदयनारायण चौधरी के बीच कांटे की टक्कर रही।
इस दौर में नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों गया से कृषिमंत्री डा० प्रेम कुमार ,जहानाबाद से शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा , जमालपुर से ग्रामीण विकास कार्य मंत्री शैलेश कुमार , दीनारा से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जयकुमार सिंह , राजपुर (सु) से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला , बाँका से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल , लखीसराय से श्रममंत्री विजय कुमार सिन्हा , चयनपुर से अनुसूचित जाति व जनजातीय कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद का भविष्य दाँव पर लगा हुआ है। प्रारंभिक आँकड़ों के अनुसार लगभग 55% मतदान की खबर मिली। बिहार विधानसभा चुनाव के इस पहले चरण में आरजेडी के 42, जेडीयू के 35 बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21 उम्मीद्वार मैदान में रहे। पहले चरण में आरजेडी के 42, जेडीयू के 35 बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21 , एलजेपी 42 , भाकपा (माले) के 08 , हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के 06 , विकासशील इंसान पार्टी (व्हीआईपी) के एक उम्मीद्वार मैदान में थे। बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिये तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिये 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिये तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिये सात नवंबर को 78 सीटों के लिये मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।