कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव ने किया लोहारी में जनसंपर्क साथ मे विधायक और संगठन के नेता भी थे साथ

0

कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव ने किया लोहारी में जनसंपर्क साथ मे विधायक और संगठन के नेता भी थे साथ

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 अक्टूबर 2020

मरवाही । दक्षिण मरवाही में ग्राम लोहारी में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव जी के साथ घर घर जनसम्पर्क किया और जनता से आशीर्वाद मांगा। साथ मे विधायक शैलेश पाण्डेय , प्रकाश नायक , नारायण श्रीवास, नारायण शर्मा, विनय शुक्ला, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, श्रीमती बुंदकुंवर सहित पार्टी के अनेक नेता और कार्यकर्ता भी साथ उपस्थित थे ।

मरवाही उपचुनाव से पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पार्टी के पंच, सरपंच सहित 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी उनसे भाजपा को सपोर्ट करने के लिए कहते थे। जाति मामले में धोखे में भी रखने का आरोप जोगी परिवार पर लगाया है।कांग्रेस के मरवाही उपचुनाव प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सामने कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा, अमित जोगी ने भाजपा का प्रचार करने के लिए भी कहा था। हम लोग भाजपा की बैठक और सभा में गए भी, लेकिन कोई सम्मान नहीं मिला। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जाति मामले में भी उन्हें धोखे में रखा गया। इसके चलते वे इतने साल तक पीछे लगे रहे।

मंत्री जयसिंह बोले- फर्जी आदिवासी नेता अब चुनाव में नहीं
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। पार्टी में जिले की सात पंचायतों के जनता कांग्रेस के सेक्टर, बूथ पदाधिकारी, सरपंच और पूर्व सरपंच कांग्रेस में शामिल हुए हैं। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा, फर्जी आदिवासी नेता अब इस चुनाव में नही है। जनता के बीच सेवक के रूप में डॉ. केके ध्रुव हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *